भोपाल. भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) नेता साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर के 26/11 मुंबई आतंकी हमले में शहीद हुए हेमंत करकरे को लेकर विवादित बयान देने पर चुनाव आयोग ने सख्ती बरती है. भोपाल के जिला निर्वाचन अधिकारी ने बीजेपी की लोकसभा प्रत्याशी साध्वी प्रज्ञा को नोटिस जारी कर एक दिन में जवाब मांगा है. निर्वाचन अधिकारी ने साध्वी प्रज्ञा के शहीद हेमंत करकरे पर की गई टिप्पणी को चुनावी आचार संहिता का उल्लंघन माना है. भोपाल के जिला निर्वाचन अधिकारी ने नोटिस में बताया है कि यदि साध्वी एक दिन के भीतर अपना जवाब नहीं देती है तो उनके खिलाफ एक तरफा कार्रवाई की जाएगी.
गौरतलब है कि दो दिन पहले मालेगांव बम धमाके की आरोपी और बीजेपी प्रत्याशी साध्वी प्रज्ञा ने भोपाल में एक कार्यक्रम के दौरान कहा था कि शहीद हेमंत कररके ने उनके साथ बहुत बुरा बर्ताव किया. उन्होंने हेमंत करकरे को कहा था कि तेरा सर्वनाश होगा. इसके ठीक सवा महीने बाद आतंकवादियों ने हेमंत करकरे को मार दिया. इसके बाद विपक्ष समेत सोशल मीडिया पर साध्वी के इस विवादित बयान की खूब किरकिरी हुई.
शुक्रवार को बीजेपी ने बयान जारी कर साध्वी प्रज्ञा की हेमंत करकरे को लेकर की गई टिप्पणी से पल्ला झाड़ दिया और उसे प्रज्ञा ठाकुर का निजी बयान करार दिया. इसके बाद साध्वी प्रज्ञा ने भी सफाई देते हुए अपने बयान पर माफी मांगी और कहा कि उन्हें हेमंत करकरे की मौत पर व्यक्तिगत दुख था.
आपको बता दें कि सितंबर 2008 में महाराष्ट्र के मालेगांव में दर्दनाक धमाका हुआ, जिसमें 7 लोगों की मौत हो गई थी. यह ब्लास्ट रमजान के वक्त हुआ था और नमाज पढ़ने जा रहे मुसलमान इसकी चपेट में आ गए. इस ब्लास्ट के पीछे हिंदू संगठन का हाथ होने की बात सामने आई थी. जिसके बाद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर, स्वामी असीमानंद समेत कई लोगों को आरोपी बनाया गया. फिलहाल यह मामला कोर्ट में विचाराधीन है और साध्वी प्रज्ञा जमानत पर बाहर हैं. दूसरी तरफ बीजेपी ने उन्हें भोपाल से कांग्रेस के कद्दावर नेता दिग्विजय सिंह के सामने उतारा है.
UGC द्वारा प्रस्तुत नए मसौदे के अनुसार, उद्योग के विशेषज्ञों के साथ-साथ लोक प्रशासन, लोक…
अग्निवीर रैली का कार्यक्रम 10 जनवरी 2025 से शुरू होकर 19 जनवरी 2025 तक चलेगा।…
एलन मस्क ने साल 2022 में ट्विटर खरीदने के बाद इसका नाम बदलकर एक्स कर…
तिरुपति/विशाखापट्टनम। आंध्र प्रदेश के तिरुपति बालाजी मंदिर में हुई भगदड़ की घटना में मरने वालों…
प्रीतिश नंदी के निधन से बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ गई है। इस बीच…
POCO कंपनी ने बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है। कंपनी का…