EC Lok Sabha Election 2019 Date Social Reaction: भारतीय चुनाव आयोग (ECI) आज शाम 5 बजें 2019 लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान करेगा. चुनाव आयोग आज शाम 5 बजे विज्ञान भवन ,नई दिल्ली में प्रेस कॉफ्रेंस करेगाा. जानें 2019 लोकसभा चुनाव को लेकर लोगों के सोशिल मीडिया रिएक्शन
नई दिल्ली. EC Lok Sabha Election 2019 Date Social Reaction: भारत निर्वाचन आयोग (ECI) 2019 लोक सभा चुनाव के लिए आज शाम 5 बजे तारीखों का ऐलान करेगा. चुनाव आयोग द्वारा लोसभा चुनाव की घोषणा की बाद से पूरे देश में आचार संहिता लागू हो जाएगा. तारीखों के ऐलान के बाद कोई भी राजनीतिक पार्टी वोटरों को लुभाने के लिए किसी भी प्रकार की योजनाएं लांच नहीं कर पाएंगी. 2019 लोकसभा चुनाव तारीख घोषित होने के बाद सभी राजनीतिक पार्टियां जोर-शोर से चुनावी प्रचार में जुट जाएंगी.
चुनाव आयोग द्वारा 2019 लोकसभा चुनाव को लेकर सोशल मीडिया पर रिएक्शन आने शुरू हो गए हैं.
सोशल मीडिया एक युवा ने लिखा जल्दी कीजिए 2019 लोकसभा चुनाव तारीखों का ऐलान. एक यूजर ने चुनाव आयोग से पूछते हुए कहा कि कब होगा हमारे यहां चुनाव. इसके अलावा अधिकतर लोगों से चुनाव आयोग से गुहार लगाई की जो राजनीतिक पार्टी आचार संहिता को न फॉलो करें उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएं. एक यूजर ने लिखा चुनाव आयोग इसबार अपराधिक पृष्ठभूमि वाले नेताओं को चुनाव लड़ने से रोके.
कृष्णा नामक यूवक ने एक फोटो अपने ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा कि 2019 लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद राजनीतिक पार्टियों के समर्थक कुछ इस तरह पेश आएंगे-
https://twitter.com/Atheist_Krishna/status/1104618296509263872
गोपी मानियर नामक एक यूजर ने राजनीतिक पार्टियों से अपील करते हुए कहा कि सेना के जवानों की फोटो प्रचार के लिए अपने पोस्टरों में न करें.
Election Commission of India writes to political parties to stop using photographs of defence personnel as propaganda/election campaign material pic.twitter.com/mH5brGYXHl
— Gopi Maniar ghanghar (@gopimaniar) March 9, 2019
सुवांकर मंडी नाम के युवा ने ट्विटर के जरिए एक फोटो पोस्ट कर चुनाव आयोग से प्रश्न किया कि क्या चुनाव आयोग 2019 लोकसभा में प्रचार करने के लिए राजनीतिक पार्टियों को इस तरह की अनुमति देगा. यूजर ने जिस फोटो को शेयर किया है उसमे विंग कमांडर अभिनंदन की फोटो लगी है. इस पोस्टर में पीएम मोदी के अलावा कई बीजेपी नेताओं की फोटो हैं. जो अभिनंदन के नाम पर वोट मांग रहे हैं.
Dear Election Commission of India
Is this permissible? pic.twitter.com/u7Ed47m0QH— Shuvankar Mandi (@Shuvankar1997) March 10, 2019
EC Lok Sabha Election 2019 Date: आज शाम 5 बजे लोकसभा चुनाव 2019 की तारीखों का होगा ऐलान