नई दिल्ली. लोकसभा चुनाव 2019 के मद्देनजर चुनाव आयोग की नेताओं की बयानबाजी के खिलाफ कार्रवाई जारी है. चुनाव आयोग ने समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) नेत्री मेनका गांधी के चुनाव प्रचार पर प्रतिबंध लगाया है. उत्तर प्रदेश के रामपुर से सपा प्रत्याशी आजम खान के चुनाव प्रचार पर 72 घंटे तो यूपी के सुल्तानपुर से बीजेपी प्रत्याशी मेनका गांधी के प्रचार पर 48 घंटे के लिए बैन लगा दिया गया है. आपको बता दें कि एक ही दिन में चुनाव आयोग ने दूसरी बार राजनेताओं के चुनाव प्रचार पर रोक लगाई है. इससे पहले सोमवार को ही आयोग ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर 72 घंटे और बहुजन समाज पार्टी की चीफ मायावती पर 48 घंटे का प्रतिबंध लगाया था.
आपको बता दें कि आजम खान ने रामपुर से बीजेपी प्रत्याशी जयाप्रदा को लेकर अभद्र टिप्पणी की. जिसमें उन्होंने कहा कि मैं 17 दिनों में समझ गया कि उनकी अंडरवियर का रंग खाकी है. इस पर जयाप्रदा ने भी पलटवार करते हुए कहा कि वे आजम खान को लोकसभा चुनाव नहीं लड़ने देंगी. सोशल मीडिया पर भी लोगों ने आजम खान के इस बयान की निंदा की थी. वहीं दूसरी ओर मेनका गांधी ने पिछले दिनों मुस्लिम समाज को लेकर विवादित टिप्पणी की थी. जिसमें उन्होंने कहा था कि यदि मुसलमान उन्हें वोट न करें तो भी उन्हें फर्क नहीं पड़ेगा.
2019 के चुनावी माहौल मेें चुनाव आयोग राजनेताओं के विवादित बयानों के खिलाफ सख्त हो गया है. लोकसभा चुनाव की घोषणा के बाद से ही चुनावी आचार संहिता लागू हो गई है और इस दौरान कोई भी धर्म के नाम पर वोटर्स को गुमराह नहीं कर सकता है. यदि ऐसा होता है तो इसे आचार संहिता का उल्लंघन माना जाता है. इसको लेकर चुनाव आयोग कार्रवाई भी कर सकता है.
गौरतलब है कि 11 अप्रैल से लोकसभा चुनाव की वोटिंग शुरू हो चुकी है. 18 अप्रैल को देश के 13 राज्यों की 97 सीटों पर मतदान होना है. देशभर में 19 मई तक कुल 7 चरणों में वोटिंग होगी और 23 मई को लोकसभा चुनाव के नतीजे आएंगे. आम चुनाव के साथ चार राज्यों में विधानसभा चुनाव भी हो रहे हैं.
संभल में सर्वे शुरू होने से पहले ही एक विशेष समुदाय के लोगों और वहां…
उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है,…
सीएम हेमंत सोरेन ने कांग्रेस को डिप्टी सीएम का पद देने से इनकार कर दिया…
भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया पर 250 रनों की बढ़त हासिल कर ली है. 67वें ओवर…
महाराष्ट्र में सीएम के सवाल पर एकनाथ शिंदे ने कहा कि अभी यह तय नहीं…
अमेरिका के मैरीलैंड में एक नाबालिग छात्र के साथ शिक्षिका ने घिनौनी करतूत की है।…