Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • Dushyant Chautala JJP Profile: जगन मोहन रेड्डी की तर्ज पर हरियाणा में चमके दुष्यंत चौटाला, जेजेपी अध्यक्ष में लोकदल चीफ चौधरी देवीलाल की परछाई देख रहे जाटलैंड के वोटर्स

Dushyant Chautala JJP Profile: जगन मोहन रेड्डी की तर्ज पर हरियाणा में चमके दुष्यंत चौटाला, जेजेपी अध्यक्ष में लोकदल चीफ चौधरी देवीलाल की परछाई देख रहे जाटलैंड के वोटर्स

Dushyant Chautala JJP Profile, Who is Dushyant Chautala: हरियाणा विधानसभा चुनाव नतीजों में बीजेपी और कांग्रेस बहुमत से दूर हैं लेकिन 1 साल पहले बनी दुष्यंत चौटाला की जेजेपी कमाल कर गई. नतीजों के अनुसार, राज्य में त्रिंशुक विधानसभा के आसार हैं और ऐसे में दुष्यंत चौटाला किंगमेकर बनने जा रहे हैं.

Advertisement
Dushyant Chautala JJP Profile
  • October 24, 2019 2:38 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

गुरुग्राम. Dushyant Chautala JJP Profile: हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 के नतीजे बीजेपी या कांग्रेस के लिए चाहे जैसे रहे हों लेकिन खेल तो 1 साल पहले बनी नई पार्टी जेजेपी कर गई. पारिवारिक कलह की वजह से इनेलो से निकाले गए पू्र्व सीएम ओम प्रकाश चौटाला के पोते दुष्यंत चौटाला ने साबित कर दिया है कि वे ही अपने परदादा और लोकदल के दिग्गज नेता रहे चौधरी देवीलाल चौटाला की विरासत को आगे ले जा सकते हैं.

वर्तमान में हरियाणा में दुष्यंत चौटाला एक युवा चेहरा बनकर उभरे है जिनकी कहानी कुछ-कुछ आंध्र प्रदेश के सीएम और वाईएसआर कांग्रेस के चीफ से भी मिलती नजर आ रही है. जैसे जगन ने कांग्रेस से लड़कर खुद को नई पार्टी की तरह खड़ा किया उसी राह पर अब दुष्यंत चौटाला भी नजर आ रहे हैं. आइए जानते हैं दुष्यंत चौटाला की जिंदगी से जुड़ी कुछ अहम तथ्य.

31 साल के दुष्यंत चौटाला ने पढ़ाई भी विदेश से की है

हरियाणा के बड़े राजनीतिक परिवार से आने वाले दुष्यंत चौटाला ने शुरुआती पढ़ाई हरियाणा और हिमाचल प्रदेश से की. जिसके बाद वे बी.एससी (बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन व मैनेजमेंट) की पढ़ाई करने के लिए कैलिफोर्निया (अमेरिका) निकल गए. अमेरिका से लौटकर दुष्यंक चौटाला ने नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी से मास्टर्स ऑफ लॉ की पढ़ाई पूरी की.

सबसे कम उम्र के सांसद और सीनियर आईपीएस की बेटी से शादी

साल 2014 लोकसभा चुनाव में में जब देश भर में पीएम नरेंद्र मोदी की लहर थी उस समय भी दुष्यंत चौटाला ने हिसार से बड़ी जीत दर्ज की. भारतीय इतिहास में दुष्यंत चौटाला नाम सबसे कम उम्र में सांसद के तौर पर भी दर्ज है. इसके लिए उन्हें लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी जगह मिली. साथ ही दुष्यंत चौटाला टेबल टेनिस फेडरेशन के सबसे कम उम्र के अध्यक्ष हैं. 18 अप्रैल 2017 में उन्होंने सीनियर आईपीएस परमजीत अहलावत की बेटी मेघना से शादी की.

चौटाला परिवार में कलह के बाद बनाई जननायक जनता पार्टी

हरियाणा के मशहूर चौटाला परिवार में जब राजनीतिक कलह शुरू हुई तो अजय चौटाला और उनके दोनों बेटों दुष्यंत और दिग्विजय ने नई पार्टी जेजेपी का गठन किया. नई पार्टी के टिकट पर साल 2019 लोकसभा चुनाव में दुष्यंत चौटाला ने हिसार से एक बार फिर चुनावी हुंकार मिली लेकिन इस बार उन्हें करारी हार का सामना करना पड़ा.

Haryana Congress Bhupinder Hudda Election Result 2019: हरियाणा चुनाव नतीजे पर बोले भूपिंदर सिंह हुड्डा- बीजेपी और खट्टर सरकार के खिलाफ जनादेश, भाजपा को रोकने को कांग्रेस का साथ दें दुष्यंत चौटाला जेजेपी, इनेलो और निर्दलीय

Haryana Hung Assembly Dushyant Chautala: हरियाणा में बीजेपी- कांग्रेस बहुमत में फेल, दलबदल की राजनीति के गढ़ जाटलैंड में फिर चलेगा जोड़-तोड़ का खेल

Tags

Advertisement