Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • Dumka case: सीएम सोरेन के बाद अब उनके भाई की बेशर्मी, आरोपी शाहरुख़ का किया बचाव

Dumka case: सीएम सोरेन के बाद अब उनके भाई की बेशर्मी, आरोपी शाहरुख़ का किया बचाव

रांची. Dumka case: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के विधायक भाई बसंत सोरेन ने दुमका में अंकिता सिंह को ज़िंदा जला डालने के मामले में बड़ी बेशर्मी के साथ ‘प्रेम प्रसंग’ खोज लिया है. हेमंत सोरेन के भाई बसंत सोरेन दुमका से ही MLA हैं. इस मामले में हाल ही में एक DSP नूर मुस्तफा […]

Advertisement
Dumka case
  • August 30, 2022 4:47 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

रांची. Dumka case: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के विधायक भाई बसंत सोरेन ने दुमका में अंकिता सिंह को ज़िंदा जला डालने के मामले में बड़ी बेशर्मी के साथ ‘प्रेम प्रसंग’ खोज लिया है. हेमंत सोरेन के भाई बसंत सोरेन दुमका से ही MLA हैं. इस मामले में हाल ही में एक DSP नूर मुस्तफा को भी इस मामले से हटाया गया है, जो हत्यारे शाहरुख़ को बचा रहा था. वहीं, CM सोरेन भी इस मुद्दे पर असंवेदनशील बयान दे चुके हैं, इस मुद्दे पर सीएम ने कहा था कि “ऐसी घटनाएं तो होती रहती हैं.”

बसंत सोरेन ने बताया इसे प्रेम प्रसंग

इस मामले पर जहाँ पूरे देश में आक्रोश है तो वहीं हेमंत सोरेन के भाई बसंत सोरेन ने इसे प्रेम प्रसंग बताया है, जबकि बसंत सोरेन दुमका से ही विधायक हैं. इस मुद्दे पर विधायक बसंत सोरेन ने कहा है कि, ‘यह, प्रेम-प्रसंग का मामला हैं, इसलिए इसमें निजी या सामाजिक तौर पर कुछ कहा नहीं जा सकता है. हमारा-आपका प्रेम है और हमारी-आपकी प्रतिक्रिया है, इसमें घटना को अंजाम देने का काम कोई समाज तो करेगा नहीं न, या कोई पार्टी तो करेगी नहीं, ये उन दो लोगों के बीच की बात हैं. दो लोग साथ बैठे हुए हैं और उन्होंने मारपीट कर ली, अब इसे कोई MLA या कोई पार्टी, इसे किसी चीज से जोड़ना गलत है.’

बता दें बसंत सोरेन का ये बयान राज्य के पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी ने शेयर किया है, साथ ही उन्होंने लिखा है, ‘हे भगवान! सोरेन परिवार के इन छोटे राजकुमार और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के भाई विधायक बसंत सोरेन को सद्बुद्धि दीजिए, जिस अंकिता को घर में पेट्रोल छिड़क कर शाहरुख़ और छोटू खान ने जला कर मार दिया, उसमें इन्हें प्रेम प्रसंग नज़र आ रहा है?’

 

Ankita singh murder: सिरफिरे शाहरुख़ ने एकतरफा प्यार में ले ली अंकिता की जान

Advertisement