Dumka Assembly Election Result 2019 Live: झारखंड की दुमका और बरहेट विधानसभा सीट पर बीजेपी और जेएमएम के बीच दिलचस्प मुकाबला देखने को मिल रहा है. मतगणना के शुरुआत से ही दुमका सीट पर बीजेपी प्रत्याशी लुई मरांडी आगे थीं लेकिन एक बार वह पिछड़ गईं. अब एक बार फिर जेएमएम कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरन ने दुमका सीट पर 2750 वोटों से बढ़त बना ली है. इसके अलावा हेमंत बरहेट सीट पर 11668 वोटों से आगे हैं.
नई दिल्ली. Dumka Assembly Election Result 2019 Live: झारखंड विधानसभा चुनाव 2019 के वोटों की गिनती जारी है. इस बीजेपी और जेएमएम कैंडिडेट के बीच जबरदस्त मुकाबला देखने को मिल रहा है. अब एक बार फिर झारखंड मुक्ति मोर्चा का कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने वापसी कर ली है. हेमंत सोरेन इस समय दुमका सीट पर बीजेपी कैंडिडेट लुईस मरांडी से 2750 वोटों से आगे हो गए हैं. हेमंत सोरेन 2019 विधानसभा चुनाव में दो सीटों पर चुनाव लड़ रहे हैं. वह बरहेट विधानसभा सीट पर भी अपने प्रतिद्वदी पर 11668 मतों की बढ़त बनाई हुई है. शुरुआत में वह दोनों सीटों पर पीछे चल रहे थे.
दुमका सीट लंबे समय से झारखंड की राजनीति का अखाड़ा रहा है. इस अनुसूचित जनजाति आरक्षित सीट पर समय दर समय जेएमएम और बीजेपी का प्रभाव दिखता रहा है. इस साल दुमका विधानसभा सीट पर पांचवें चरण में वोटिंग हुई. करीब ढाई लाख मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. बीते दिनों हुए चुनाव में दुमका सीट पर करीब 64 फीसदी लोगों ने वोट डाले. इस साल झामुमो के हेमंत सोरेन, बीजेपी की लुईस मरांडी, एलजेपी के रामचंद्र मुर्मू, झारखंड विकास मोर्चा की अंजुला मुर्मू समेत कई अन्य नेताओं में कड़ी टक्कर होने वाली है.
पिछले यानी 2014 के झारखंड विधानसभा चुनाव में दुमका सीट पर बीजेपी की लुईस मरांडी ने हेमंत सोरेन को करीब 5 हजार मतों के अंतर से हरा दिया था. बीजेपी को दुमका सीट पर 44.65 फीसदी वोट मिले थे. वहीं जेएमएम को 41.5 फीसदी वोट मिले थे. इससे पहले साल 2009 के विधानसभा चुनाव में दुमका सीट पर जेएमएम कैंडिडेट ने बीजेपी कैंडिडेट को 2,669 वोट के अंतर से हराया था.
उल्लेखनीय है कि दुमका सीट संथाल परगना इलाके में आता है. दुमका लोकसभा क्षेत्र भी है. दुमका जिले में 28 फीसदी एसटडी और 34 फीसदी एसटी समुदाय के लोग रहते हैं. दुमका का साक्षरता दर 62.54 फीसदी है.