नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में पार्टी दफ्तर के बाहर रविवार को भाजपा के खिलाफ आम आदमी पार्टी का प्रदर्शन जारी है. आम आदमी पार्टी ने पानी के बढ़े हुए बिलों को सुधार करने के लिए लाई जा रही वन टाइम सेटलमेंट स्कीम को भाजपा द्वारा रोके जाने की रणनीति के खिलाफ यह कदम उठाया है. आप कार्यकर्ता भाजपा के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं. इस प्रदर्शन में सीएम केजरीवाल भी शामिल हो सकते हैं।
आप दफ्तर पर लगे पोस्टर पर लिखा है कि भाजपा वालों केजरीवाल जी की पानी बिल माफी योजना मत रोको. इस प्रदर्शन में आप कार्यकर्ता भारी संख्या में शामिल हैं. इस प्रदर्शन में शामिल पार्टी के कार्यकर्ता की तरफ से रंग दे बसंती चोला की गूंज सुनाई दे रही है।
दरअसल सीएम अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली विधानसभा में सोमवार को बजट सत्र के दौरान पानी उपभोक्ताओं से वन टाइम सेटलमेंट योजना लागू करने का ऐलान किया था. इस दौरान यह भी कहा था कि पानी के बिल से दिल्ली के लोग जो परेशान हैं वह गलत बिल न जमा करें. सीएम अरविंद केजरीवाल के मुताबिक दिल्ली में 27 लाख से अधिक पानी के उपभोक्ता हैं, जिसमें से करीब 18 लाख उपभोगता बिल नहीं जमा कर रहे हैं।
सीएम अरविंद केजरीवाल के दावे के अनुसार इस योजना को दिल्ली जल बोर्ड ने 13 जून 2023 को पास कर दिया था. इसे पूरी तरह से लागू करने के लिए अब कैबिनेट में लाना था, लेकिन आरोप के मुताबिक इसे भाजपा द्वारा लागू नहीं करने दिया जा रहा है. यही कारण है कि इस मुद्दे को लेकर आम आदमी पार्टी सड़कों पर उतरे हैं।
बेकाबू भीड़ के कारण आयोजकों को मजबूर उठाना पड़ सख्त कदम....
आज 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के शेड्यूल का एलान होगा. यह पहले ही साफ हो चुका…
बेंगलुरू पुलिस ने इंजीनियर अतुल सुभाष सुसाइड केस में उनकी पत्नी निकिता सिंघानिया और सास…
1971 के मुक्ति संग्राम का हिस्सा रहे आठ भारतीय सैनिक भारत और बांग्लादेश में विजय…
दोनों विदेशी कोच जो साल 2024 में नियुक्त किए गए थे, उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट टीम…
सीएम योगी ने कहा कि संभल में साल 1947 से लेकर अब तक हुए दंगों…