Diwali 2023: ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने हिंदुओं और सिखों को दी शुभकामनाएं

नई दिल्लीः ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने पूरे दुनियाभर में रहने वाले हिंदुओं और सिखों को डेढ़सारी शुभकामनाएं दी हैं। बता दें कि बुधवार को उन्होंने अपनी पत्नी के साथ इस दिवाली के अवसर पर दीया जलाकर सभी को बधाइयाँ दी । और शनिवार को 10 डाउनिंग स्ट्रीट से दिए अपने भाषण में उन्होंने भारतीय विरासत का जिक्र किया। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ने कहा कि “ब्रिटेन और पूरी दुनिया के हिन्दु निवासियो और सिख भाइयों को दीपावली और बंदी छोड़ दिवस की ढेरों बधाइयां .”

पीएम ने कहा बेहतर भविष्य की है उम्मीद

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने बोला कि , “दिवाली तो ऐसा पर्व है जिसमे हम सभी दीयों की रोशनी के साथ-साथ अपने आने वाले बेहतर भविष्य की भी कामना करते हैं। प्रधानमंत्री के सुनहरे पद पर मैं आशिन हूं और यह सोचता हूँ कि मैं हालातों को कैसे बेहतर बनाऊ, और मैं ऐसा मानता हूं कि अंधकार पर प्रकाश के विजय के प्रतीक के तौर पर दीपावली एक बेहतर कल के लिए प्रयास करने का प्रतीक है।”

प्रधानमंत्री के लिए दिवाली इसलिए हैं खास

प्रधानमंत्री सुनक का कहना है कि, “पहले ब्रिटिश एशिया के प्रधानमंत्री और एक हिंदू होने के तौर पर मुझे आशा है कि यह सभ्यता और रीति-रिवाज का एक अद्भूत उत्सव हो सकता है। यहीं सारी चीजें ब्रिटेन को वो बनाता है जो वो आज के समय है।” बता दें कि प्रधानमंत्री सुनक के लिए ये दिवाली इसलिए भी खास है क्योंकि इस बार दिवाली पर उनको प्रधानमंत्री बने हुए एक साल हो गये हैं।

दक्षिण अफ्रीकी राष्ट्रपति ने भी दी दिवाली की बधाई

दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सीरिल रामाफोसा ने इस बार दिवाली के शुभ मौके पर उन्होंने अपने देश के नागरिकों को संदेश दिया है। उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर वीडियो पोस्ट करके कहा, “दिवाली रोशनी का त्योहार है, हम मान्यताओं वाले देश के निवासी हैं, इस वजह से ही हम दिवाली के महत्व को समझते हैं। दक्षिण अफ्रीका में रहने वाले सभी हिंदुओं को दिवाली की शुभकामनाएं, हम पूरे देश में इस त्योहार को मनाएंगे.” उन्होंने आगे कहा कि, “दिवाली एक तरह से ये याद दिलाने वाला त्योहार है कि हम व्यक्तिगत तौर पर किसी पीड़ित के जीवन में रोशनी या उम्मीद लाने के लिए जिम्मेदार बनें.”

यह भी पढ़े: Diwali 2023: सौभाग्य योग में शुभ दिवाली आज, जानें लक्ष्मी पूजा विधि

Tags

dipawali 2023 greetingsdiwali britain rishi sunakdiwali greetins pouring indiwali new york public holidaydiwali usadiwali wishesinkhabarWorld Hindi NewsWorld News in Hindi
विज्ञापन