कोलकाता. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का 5 जनवरी को 64 वां जन्मदिन था. इस मौके पर पश्चिम बंगाल बीजेपी अध्यक्ष दिलीप घोष ने भी ममता बनर्जी को बधाई दी. उन्होंने बधाई के साथ ममता बनर्जी को फिट रहने की भी सलाह दी. उन्होंने ममता बनर्जी को प्रधानमंत्री पद के लिए बेहतर उम्मीदवार बताया है. बता दें कि पश्चिम बंगाल भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने ममता बनर्जी को बधाई दी जिसमें कहा, ‘ममता बनर्जी के लिए अच्छी सेहत और जिंदगी में कामयाबी की दुआ करते हैं क्योंकि हमारे राज्य का भविष्य उनकी सफलता पर निर्भर करता है. हम चाहते हैं कि वो स्वस्थ रहें ताकि वो अच्छा काम कर सकें. उन्हें फिट रहने की जरूरत है.’
दिलीप घोष ने ममता बनर्जी की प्रधानमंत्री उम्मीदवारी पर कहा, ‘प्रधानमंत्री बनने के लिए उनका नाम सूची में सबसे ऊपर है. ये अच्छा होगा की एक बंगाली प्रधानमंत्री बने. ज्योति बसु ऐसा नहीं कर पाए लेकिन ममता बनर्जी ऐसा कर सकती हैं. वो पहली बंगाली प्रधानमंत्री बन सकती हैं. इसलिए उन्हें तंदरुस्त रहना चाहिए.’ अब वो अपने बयान से पलट गए हैं. उन्होंने कहा, ‘ममता बनर्जी कभी भी प्रधानमंत्री नहीं बन सकती है. उनके सपने कभी पूरे नहीं हो सकते हैं. यदि वो प्रधानमंत्री बनती हैं तो मेरी शुभकामनाएं उनके साथ हैं. लेकिन ऐसा होने की कोई संभावनाएं नहीं हैं. इसे एक मजाक के रूप में ही लें.’
दिलीप घोष ने मीडिया के सामने ये बात कही. उनसे सवाल किया गया था कि क्या भाजपा से किसी बंगाली के पीएम बनने की उम्मीद है? इस सवाल पर दिलीप घोष ने अपने जवाब में भाजपा के किसी नेता का नाम देते हुए बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का नाम दिया था. दिलीप घोष ने कहा, ‘निश्चित रूप से ममता बनर्जी के बाद कोई दूसरा बंगाली पीएम बन सकता है, लेकिन उनके पास पहला मौका है. अभी की सूची में उनका नाम पहले स्थान पर है.’ दिलीप घोष ने सीपीएम नेता ज्योति बसु के बारे में कहा, ‘ ज्योति बसु पीएम बनने के करीब पहुंच गए थे, लेकिन उनकी पार्टी ने ऐसा नहीं होने दिया. ज्योति बसु पर हम बाजी हार गए क्योंकि उनकी पार्टी ने ऐसा नहीं होने दिया. आदरणीय प्रणब बाबू राष्ट्रपति बन चुके हैं, इसलिए अब एक बंगाली को पीएम होना चाहिए.’
आज आईपीएल 25 के लिए चल रहे मॉक ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने सबसे ऊंची…
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले से एक ऐसी शादी की घटना सामने आई है, जहां…
फिल्म निर्माता सुभाष घई हिंदी सिनेमा के सबसे प्रतिभाशाली अभिनेताओं में से एक मनोज बाजपेयी…
अय्यर के शतक जड़ते ही आईपीएल मॉक औक्सन में उनकी किस्मत चमक गई. आईपीएल 2025…
जीमेल यूजर्स को Google Photos, Gmail,Google Drive और बाकी सर्विसेस के लिए 15GB का फ्री…
हाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में अभिनेता एजाज खान मुंबई की वर्सोवा सीट से चुनाव लड़ रहे…