Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • दिग्विजय सिंह ने दी ‘हिंदू आतंकवाद’ पर सफाई, बोले- मैंने हमेशा ‘संघी आतंकवाद’ कहा है

दिग्विजय सिंह ने दी ‘हिंदू आतंकवाद’ पर सफाई, बोले- मैंने हमेशा ‘संघी आतंकवाद’ कहा है

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने हिन्दू आतंकवाद पर सफाई देते हुए कहा कि आतंकवाद को किसी धर्म से नहीं जोड़ा जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि मैंने हमेशा 'संघी आतंकवाद' इस्तेमाल किया है. 'हिंदू आतंकवाद' की बात कभी नहीं की है.

Advertisement
Digvijaya Singh
  • June 16, 2018 5:57 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

भोपाल. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने हिन्दू आतंकवाद पर अपनी सफाई पेश की है. दिग्विजय सिंह ने सफाई देते हुए कहा कि आतंकवाद को किसी भी धर्म से जोड़ना ठीक नहीं है. पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, ‘आपके पास गलत सूचना है कि दिग्विजय सिंह ने हिंदू आतंकवाद की बात कही है. दिग्विजय सिंह ने कहा कि उन्होंने हमेशा ‘संघी आतंकवाद’ इस्तेमाल किया है.

दिग्विजय सिंह ने पत्रकारों से बातचीत करते कहा कि मैंने हमेशा संघी आतंकवाद की बात की है. दिग्विजय सिंह ने कहा कोई भी आतंकवादी घटना धर्म के आधार पर तय नहीं की जा सकती है. कोई भी धर्म आतंकवाद को समर्थन नहीं करता है. उन्होंने कहा कि समझौता एक्सप्रेस, मालेगांव, मक्का मस्जिद, दरगाह शरीफ बम ब्लास्ट का जिक्र करते हुए कहा कि इन बम धमाकों में जिन लोगों का हाथ था वह संघ की विचारधारा से प्रभावित थे.

दिग्विजय सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ हिंसा और घृणा फैलाता रहा है फिर आतंकवाद को जन्म देने लगा. वहीं दिग्विजय सिंह की ओर से आए इस बयान पर बीजेपी ने कहा है कि जो लोग संघ से जुड़े हैं दिग्विजय सिंह के इस बयान से उनकी भावनाओं को आहत हुई हैं. दिग्विजय सिंह ने कहा कि मुझ पर आरोप लगाते हैं कि मैं मुस्लिमों को समर्थन करता हूं, हिन्दू विरोधी हूं. मैं पूछना चाहता हूं की एक बीजेपी नेता ऐसा बता दे जिसने नर्मदा, ओंकारेश्वर और गोवर्धन परिक्रमा की हो या एकादशी का व्रत रखा हो.

बीजेपी सांसद बोले- दिग्विजय सिंह ने मध्य प्रदेश के लिए कुछ नहीं किया, दिल्ली से आइटम और ले आए

शिवराज सरकार ने 5 संतों को दिया राज्य मंत्री का दर्जा, सरकार के खिलाफ बोलने वाले  कंप्यूटर बाबा को भी मिली जगह

Tags

Advertisement