नई दिल्ली. मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह ने भारतीय जनता पार्टी और बजरंगदल को लेकर विवादित बयान देकर सुर्खियों में आ गए हैं. पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने आरोप लगाया है कि भारत में मुसलमानों से ज्यादा गैर-मुस्लिम पाकिस्तान की प्रमुख खुफिया एजेंसी इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (आईएसआई) के लिए जासूसी कर रहे हैं. साथ ही दिग्विजय सिंह ने बजरंग दल और सत्तारूढ़ बीजेपी पर आईएसआई से पैसा लेने का बड़ा आरोप लगया है.
हालांकि, विवाद बढ़ने के कुछ ही देर बाद दिग्विजय सिंह ने अपने बयान से पलटी मारते हुए इन बातों को खारिज कर दिया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा ” बजरंग दल व भाजपा के आईटी सेल के पदाधिकारी द्वारा ISI से पैसे लेकर पाकिस्तान के लिए जासूसी करते हुए मध्य प्रदेश पुलिस ने पकड़ा है. मैंने यह आरोप लगाया है जिस पर मैं आज भी क़ायम हूँ. मीडिया चैनल वाले ये सवाल भाजपा से क्यों नहीं पूछते हैं.”
मध्य प्रदेश के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह ने महाराणा प्रताप की प्रतिमा का उद्घाटन करने के बाद एक सभा को संबोधित करते हुए भिंड में ये विवादित टिप्पणी की. दिग्विजय सिंह द्वारा भाजपा और बजरंग दल के खिलाफ विवादित टिप्पणी करने का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. उनके इस वीडियो पर कमेंट कर लोग अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. दिग्विजय सिंह अपने विवादित बयानों के चलते हमेशा सुर्खियों में छाए रहते हैं.
दिग्विजय सिंह के इस बयान पर मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने उनके विवादित बयान के वीडियो को रि-ट्वीट करते हुए लिखा-दिग्विजय सिंह जानबूझकर ऐसी बयानबाज़ी करते हैं. वह और उनके नेता पाकिस्तान की भाषा बोलते हैं. उनकी विश्वसनीयता बची नहीं है. मैं उनके बयान को इसलिए गंभीरता से नहीं लेता, क्योंकि सारा देश संघ और भाजपा की देशभक्ति से परिचित है, हमें दिग्विजय जी के प्रमाण की ज़रूरत नहीं है.
दिग्विजय सिंह, ओसामा जी और हाफीज़ जी कहने वाले नेता हैं. वह विवादित बयान इसलिए देते हैं, ताकि सुर्खियों में बने रहें. वे और उनके नेता जो पाकिस्तान चाहता है, वो बोलते हैं. ऐसे नेता को मैं गंभीरता से नहीं लेता और न देश लेता है.
आज आईपीएल 25 के लिए चल रहे मॉक ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने सबसे ऊंची…
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले से एक ऐसी शादी की घटना सामने आई है, जहां…
फिल्म निर्माता सुभाष घई हिंदी सिनेमा के सबसे प्रतिभाशाली अभिनेताओं में से एक मनोज बाजपेयी…
अय्यर के शतक जड़ते ही आईपीएल मॉक औक्सन में उनकी किस्मत चमक गई. आईपीएल 2025…
जीमेल यूजर्स को Google Photos, Gmail,Google Drive और बाकी सर्विसेस के लिए 15GB का फ्री…
हाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में अभिनेता एजाज खान मुंबई की वर्सोवा सीट से चुनाव लड़ रहे…