नई दिल्ली. कांग्रेस वरिष्ठ नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने दावा किया है कि भाजपा मध्य प्रदेश में सरकार गिराने की कोशिश कर रही है. उन्होंने दावा किया है कि भाजपा हाल ही में मध्य प्रदेश में बनी कमलनाथ की सरकार को गिराने के प्रयास कर रही है. उन्होंने अपने दावे में कहा है कि भारतीय जनता पार्टी ने कमलनाथ सरकार को गिराने के लिए एक विधायक को 100 करोड़ रुपये का ऑफर दिया है. उन्होंने सीधे तौर पर भाजपा पर प्रलोभन देने का आरोप लगाया है.
उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा को पच नहीं रहा है कि वो विपक्ष में बैठे हैं. इसी कारण वो विधायकों की खरीद-फरोख्त कर रहे हैं. दिग्विजय सिंह ने दावा किया है कि राज्य के पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा और विश्वास सारंग, विधायक बैजनाथ कुशवाहा को शहर से 10 किलोमीटर दूर ले गए. वहां उन्होंने विधायक को 100 करोड़ रुपये का लालच और मंत्री पद का प्रलोभन दिया. ये उन्होंने सरकार गिराने के लिए किया. दिग्विजय सिंह ने एक बयान में कहा कि भाजपा विधायकों की खरीद-फरोख्त में लगी ताकि सत्ता हासिल कर सकें. इसके लिए विधायकों को 100 करोड़ रुपये तक का ऑफर दिया जा रहा है. उन्होंने ये भी आरोप लगाए की भाजपा के विधायक एक दूसरे विधायक को ढाबे पर चर्चा के लिए ले गए थे.
दिग्विजय सिंह ने ये भी कहा कि समय आने पर वो इस मामले में सबूतों को भी सामने लाएंगे. दिग्विजय सिंह के इन आरोपों को खारिज करते हुए भाजपा के पूर्व मंत्री विश्वास सारंग व विधायक नारायण त्रिपाठी ने जवाब दिया. उन्होंने आरोपों को नकारते हुए कहा कि दिग्विजय सिंह अगर उनपर लगाए जा रहे आरोपों को साबित कर देंगे तो वे राजनीति ही छोड़ देंगे.
बोनी कपूर और श्रीदेवी ने परिवार के खिलाफ जाकर शादी की। हालांकि बोनी कपूर से…
प्राण प्रतिष्ठा समारोह की पहली वर्षगांठ से पहले पंजाब से 1,000 किलोमीटर से अधिक की…
मध्य प्रदेश के डबरा से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां…
प्रयागराज में 12 साल बाद महाकुंभ मेले का आयोजन होने जा रहा है। महाकुंभ मेले…
वीडियो देखने के बाद लोग समझ नहीं पा रहे हैं कि हो क्या रहा है?…
जस्टिस गवई इस साल मई में सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश बनेंगे। इसके बावजूद उन्होंने…