नई दिल्ली: उपराष्ट्रपति और राज्यसभा अध्यक्ष जगदीप धनखड़ ने कांग्रेसी नेता राहुल गाँधी पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि क्या “संसद की गरिमा बहाल करने के लिए कोई दवा है। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि संसद में कुछ माइक्रोफोन बंद करने के आरोप भी पूरी तरह से गलत हैं। धनखड़ ने मेरठ में आयुर्वेद पर एक कार्यक्रम को संबोधित के दौरान ये तमाम बातें कहीं।
जानकारी के लिए बता दें, राहुल गाँधी का नाम लिए बगैर धनखड़ ने उन पर हमला बोलते हुए कहा, कुछ लोगों ने यह कहानी गढ़ दी है कि दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र की संसद में माइक्रोफोन बंद है। इससे बड़ा झूठ और कुछ नहीं हो सकता। धनखड़ ने शनिवार को कहा कि लोकतंत्र के मंदिर की गरिमा को कम नहीं होने दिया जा सकता।
मेरठ के चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में उपराष्ट्रपति धनखड़ ने महाकुंभ आयुर्वेद को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा, ‘हम इस तरह से लोकतंत्र के मंदिरों का अनादर नहीं देख सकते। हम महानतम प्रजातंत्र ही नहीं लोकतंत्र की जननी भी हैं। उन्होंने कहा: “हमारी संविधान सभा तीन वर्षों से कई कठिन और विवादास्पद मुद्दों पर चर्चा कर रही है और उनका समाधान कर रही है। लेकिन तीन साल के लंबे अंतराल में कोई रुकावट नहीं आई, वक्ता के सामने कोई पेश नहीं हुआ, किसी ने संकेत नहीं दिखाया। आज हमारा आचरण इसके विपरीत है।”
बता दें, कांग्रेस नेता राहुल गाँधी ने सोमवार को लंदन में कहा था कि जब विपक्ष बोल रहा होता है तो लोकसभा में चलने वाले माइक्रोफोन अक्सर बंद हो जाते हैं। कांग्रेस नेता ने भारत में जन्मे श्रम सांसद वीरेंद्र शर्मा द्वारा सोमवार को लंदन में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान हाउस ऑफ कॉमन्स में एक खराब माइक्रोफोन का इस्तेमाल किया, जिसे उन्होंने भारत में “जबरदस्त” विपक्षी बहस के तौर पर वर्णित किया था। भारत में एक राजनेता के रूप में अपने अनुभव को साझा करते हुए, राहुल गाँधी ने कहा कि हमारे माइक्रोफोन खराब नहीं हैं, वे काम करते हैं, लेकिन आप उन्हें चालू नहीं कर सकते। मैं जब बोल रहा था तब मेरे साथ ऐसा बहुत बार हुआ था। “‘
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…
नई दिल्ली:बढ़ती गंभीर वायु गुणवत्ता का मतलब यह भी है कि यह एक व्यक्ति के…
शाहरुख खान ने खुद इस बात का ऐलान किया है कि आर्यन डायरेक्शन में डेब्यू…
स्विट्जरलैंड के एक चर्च में घुसकर एक अफगान नागरिक ने हंगामा मचा दिया है। 17…
रांची। झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर दूसरे चरण में कल 38 सीटों पर वोटिंग है।…