पटना, बिहार की राजनीति में उठापटक के बाद नीतीश कुमार की नई सरकार बनने के 12 दिन बाद ही पटना में बिहार शिक्षक पात्रता परीक्षा के अभ्यर्थियों ने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करना शुरू कर दिया. सोमवार को डाक बंगला पर अभ्यर्थियों ने जमकर प्रदर्शन किया. इस दौरान सामने आई पुलिस की बर्बरता और एडीएम केके सिंह की गुंडागर्दी को लेकर उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने नाराजगी जताई है. तिरंगा लिए अभ्यार्थी पर लाठीचार्ज मामले में तेजस्वी यादव ने कहा कि जो चीजें आज सामने आई हैं, वो बहुत ही ज्यादा गलत हैं. ऐसा नहीं होना चाहिए था, उन्होंने कहा कि उनकी डीएम से बात हुई है. और जांच कमेटी बना दी गई है. जो भी दोषी पाए जाएंगे उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
तेजस्वी ने यह भी कहा कि नई महागठबंधन की सरकार सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में अच्छी चल रही है, 20 लाख रोजगार की बात कही गई है तो युवाओं को नौकरी ज़रूर दी जाएगी. वो रोज़ लोगों से मिल रहे हैं और उनकी बातें सुन रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर सरकार गंभीर है. इसलिए युवाओं को घबराने की जरूरत नहीं. बस थोड़ा सब्र रखें, 2 साल भाजपा के लोगों ने बर्बाद किया, लेकिन अब काम हो रहा है. ये सरकार काम कर रही है इसलिए रोजगार और नौकरी बहुत जल्द दी जाएगी.
शिक्षकों का ये हंगामा ज्यादा न बढ़ जाए, इसलिए भारी संख्या में पुलिस फोर्स और वाटर कैनन को भी तैनात किया गया है. हंगामा करने वालों में CTET, BTET पास अभ्यार्थी भी शामिल थे, इन लोगों की बस यही मांग है कि प्राथमिक विज्ञप्ति जारी की जाए.
प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों का कहना है कि वे 2019 से बहाली का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन बीते 3 साल से सरकार सिर्फ आश्वासन दे रही है, वादें कर रही है पर असल में कुछ नहीं कर रही. एक प्रदर्शनकारी ने कहा कि सरकार बनने से पहले तेजस्वी यादव कहते थे कि पहली कैबिनेट में बहाली की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी, अब तो प्रदेश में उनकी सरकार भी बन चुकी है लेकिन इस दिशा में कुछ नहीं किया गया. इसके साथ ही प्रदर्शनकारियों ने कहा कि तेजस्वी पहले कहते थे कि शिक्षा मंत्री बदलने से कुछ नहीं होगा, सरकार बदलिए. अब तो तेजस्वी यादव ही उपमुख्यमंत्री बन गए हैं.
बेकाबू भीड़ के कारण आयोजकों को मजबूर उठाना पड़ सख्त कदम....
आज 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के शेड्यूल का एलान होगा. यह पहले ही साफ हो चुका…
बेंगलुरू पुलिस ने इंजीनियर अतुल सुभाष सुसाइड केस में उनकी पत्नी निकिता सिंघानिया और सास…
1971 के मुक्ति संग्राम का हिस्सा रहे आठ भारतीय सैनिक भारत और बांग्लादेश में विजय…
दोनों विदेशी कोच जो साल 2024 में नियुक्त किए गए थे, उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट टीम…
सीएम योगी ने कहा कि संभल में साल 1947 से लेकर अब तक हुए दंगों…