Advertisement

20 लाख नौकरी देने वालों के राज में छात्रों पर बरसी लाठियां, तेजस्वी बोले- लट्ठबाज़ों ने ठीक..

पटना, बिहार की राजनीति में उठापटक के बाद नीतीश कुमार की नई सरकार बनने के 12 दिन बाद ही पटना में बिहार शिक्षक पात्रता परीक्षा के अभ्यर्थियों ने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करना शुरू कर दिया. सोमवार को डाक बंगला पर अभ्यर्थियों ने जमकर प्रदर्शन किया. इस दौरान सामने आई पुलिस की बर्बरता और एडीएम […]

Advertisement
20 लाख नौकरी देने वालों के राज में छात्रों पर बरसी लाठियां, तेजस्वी बोले- लट्ठबाज़ों ने ठीक..
  • August 22, 2022 5:52 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

पटना, बिहार की राजनीति में उठापटक के बाद नीतीश कुमार की नई सरकार बनने के 12 दिन बाद ही पटना में बिहार शिक्षक पात्रता परीक्षा के अभ्यर्थियों ने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करना शुरू कर दिया. सोमवार को डाक बंगला पर अभ्यर्थियों ने जमकर प्रदर्शन किया. इस दौरान सामने आई पुलिस की बर्बरता और एडीएम केके सिंह की गुंडागर्दी को लेकर उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने नाराजगी जताई है. तिरंगा लिए अभ्यार्थी पर लाठीचार्ज मामले में तेजस्वी यादव ने कहा कि जो चीजें आज सामने आई हैं, वो बहुत ही ज्यादा गलत हैं. ऐसा नहीं होना चाहिए था, उन्होंने कहा कि उनकी डीएम से बात हुई है. और जांच कमेटी बना दी गई है. जो भी दोषी पाए जाएंगे उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

तेजस्वी ने क्या कहा ?

तेजस्वी ने यह भी कहा कि नई महागठबंधन की सरकार सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में अच्छी चल रही है, 20 लाख रोजगार की बात कही गई है तो युवाओं को नौकरी ज़रूर दी जाएगी. वो रोज़ लोगों से मिल रहे हैं और उनकी बातें सुन रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर सरकार गंभीर है. इसलिए युवाओं को घबराने की जरूरत नहीं. बस थोड़ा सब्र रखें, 2 साल भाजपा के लोगों ने बर्बाद किया, लेकिन अब काम हो रहा है. ये सरकार काम कर रही है इसलिए रोजगार और नौकरी बहुत जल्द दी जाएगी.

अभ्यर्थियों ने की ये मांग

शिक्षकों का ये हंगामा ज्यादा न बढ़ जाए, इसलिए भारी संख्या में पुलिस फोर्स और वाटर कैनन को भी तैनात किया गया है. हंगामा करने वालों में CTET, BTET पास अभ्यार्थी भी शामिल थे, इन लोगों की बस यही मांग है कि प्राथमिक विज्ञप्ति जारी की जाए.

प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों का कहना है कि वे 2019 से बहाली का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन बीते 3 साल से सरकार सिर्फ आश्वासन दे रही है, वादें कर रही है पर असल में कुछ नहीं कर रही. एक प्रदर्शनकारी ने कहा कि सरकार बनने से पहले तेजस्वी यादव कहते थे कि पहली कैबिनेट में बहाली की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी, अब तो प्रदेश में उनकी सरकार भी बन चुकी है लेकिन इस दिशा में कुछ नहीं किया गया. इसके साथ ही प्रदर्शनकारियों ने कहा कि तेजस्वी पहले कहते थे कि शिक्षा मंत्री बदलने से कुछ नहीं होगा, सरकार बदलिए. अब तो तेजस्वी यादव ही उपमुख्यमंत्री बन गए हैं.

 

Delhi Excise Case: बीजेपी बोली- ‘अरविंद केजरीवाल का अहंकार टूटेगा, AAP के पास सवालों का नहीं है जवाब’

Advertisement