नई दिल्ली, दिल्ली में शराब घोटाला मामले में उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की मुश्किलें थमने का नाम ही नहीं ले रही हैं. उनके खिलाफ लुक आउट सर्कुलर जारी होने के बाद अब मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया जाएगा, दरअसल, CBI ने इस मामले में ईडी को दस्तावेज़ सौंप दिए हैं. सीबीआई ने शराब घोटाले से संबंधित FIR और अन्य दस्तावेजों की कॉपी प्रवर्तन निदेशालय को सौंपी है, ऐसे में अब उनके खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज करने की तैयारी करी जा रही है.
इससे पहले सीबीआई ने उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया समेत 14 लोगों के खिलाफ लुक आउट सर्कुलर जारी किया था. लुकआउट सर्कुलर में उन आरोपियों के नाम हैं, जिनके खिलाफ सीबीआई ने FIR दर्ज की है. हालांकि इसमें मुंबई की मनोरंजक इवेंट मैनेजमेंट कंपनी के सीईओ विजय नायर का नाम शामिल नहीं है.
आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार की आबकारी नीति को लेकर राष्ट्रीय राजधानी में सियासी संग्राम थमने का नाम नहीं ले रहा है, इस पूरे मामले में सीबीआई की एंट्री के बाद आम आदमी पार्टी और बीजेपी आमने-सामने हैं. इसी बीच आज बीजेपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आप पर बड़ा हमला बोला है। बीजेपी ने कहा है कि आप नहीं पाप है, भ्रष्टाचारियों का बाप है और जनता के लिए अभिशाप है.
बीजेपी ने कहा कि आबकारी नीति का ये मुद्दा सिर्फ दिल्ली की जनता का ही नहीं बल्कि पूरे देश की जनता से भी जुड़ा हुआ है, पार्टी ने आरोप लगाते हुए आगे कहा कि देश में अगर कोई भी सबसे बड़ा भ्रष्टाचारी है तो वो अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया और उनकी पार्टी आम आदमी पार्टी है. अगर शराब नीति ठीक थी तो उन्होंने इसे वापस क्यों लिया.
नई दिल्ली। विश्व विख्यात तबला वादक जाकिर हुसैन के निधन की खबरों की अभी आधिकारिक…
भारत की महिला हॉकी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 2024 वीमेंस जूनियर एशिया कप…
मुंबई ने श्रेयस अय्यर की कप्तानी में 2024 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का खिताब जीतकर…
सीएम योगी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है, 'विश्व विख्यात तबला वादक, 'पद्म…
देवेंद्र फडणवीस सरकार में हसन मुश्रीफ इकलौते मुस्लिम मंत्री हैं। 70 वर्षीय मुश्रीफ कागल सीट…
रजत पाटीदार इस प्रदर्शन को देखते हुए आईपीएल 2025 में उन्हें कप्तानी मिलने की संभावना…