Advertisement

मनीष सिसोदिया पर दर्ज होगा मनी लॉन्डरिंग केस, ED को CBI ने सौंपे दस्तावेज़

नई दिल्ली, दिल्ली में शराब घोटाला मामले में उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की मुश्किलें थमने का नाम ही नहीं ले रही हैं. उनके खिलाफ लुक आउट सर्कुलर जारी होने के बाद अब मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया जाएगा, दरअसल, CBI ने इस मामले में ईडी को दस्तावेज़ सौंप दिए हैं. सीबीआई ने शराब घोटाले से […]

Advertisement
मनीष सिसोदिया पर दर्ज होगा मनी लॉन्डरिंग केस, ED को CBI ने सौंपे दस्तावेज़
  • August 21, 2022 4:56 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली, दिल्ली में शराब घोटाला मामले में उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की मुश्किलें थमने का नाम ही नहीं ले रही हैं. उनके खिलाफ लुक आउट सर्कुलर जारी होने के बाद अब मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया जाएगा, दरअसल, CBI ने इस मामले में ईडी को दस्तावेज़ सौंप दिए हैं. सीबीआई ने शराब घोटाले से संबंधित FIR और अन्य दस्तावेजों की कॉपी प्रवर्तन निदेशालय को सौंपी है, ऐसे में अब उनके खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज करने की तैयारी करी जा रही है.

इससे पहले सीबीआई ने उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया समेत 14 लोगों के खिलाफ लुक आउट सर्कुलर जारी किया था. लुकआउट सर्कुलर में उन आरोपियों के नाम हैं, जिनके खिलाफ सीबीआई ने FIR दर्ज की है. हालांकि इसमें मुंबई की मनोरंजक इवेंट मैनेजमेंट कंपनी के सीईओ विजय नायर का नाम शामिल नहीं है.

भाजपा का आप पर हमला

आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार की आबकारी नीति को लेकर राष्ट्रीय राजधानी में सियासी संग्राम थमने का नाम नहीं ले रहा है, इस पूरे मामले में सीबीआई की एंट्री के बाद आम आदमी पार्टी और बीजेपी आमने-सामने हैं. इसी बीच आज बीजेपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आप पर बड़ा हमला बोला है। बीजेपी ने कहा है कि आप नहीं पाप है, भ्रष्टाचारियों का बाप है और जनता के लिए अभिशाप है.

केजरीवाल सबसे बड़ा भ्रष्टाचारी

बीजेपी ने कहा कि आबकारी नीति का ये मुद्दा सिर्फ दिल्ली की जनता का ही नहीं बल्कि पूरे देश की जनता से भी जुड़ा हुआ है, पार्टी ने आरोप लगाते हुए आगे कहा कि देश में अगर कोई भी सबसे बड़ा भ्रष्टाचारी है तो वो अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया और उनकी पार्टी आम आदमी पार्टी है. अगर शराब नीति ठीक थी तो उन्होंने इसे वापस क्यों लिया.

 

नोएडा: श्रीकांत के बाद अब ‘गालीबाज’ महिला का वीडियो वायरल, गार्ड से की बदतमीजी, पुलिस ने हिरासत में लिया

Advertisement