Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • Karnataka Election : विधानसभा चुनाव से पहले प्रियंका गांधी को पीएम उम्मीदवार बनाने की उठी मांग

Karnataka Election : विधानसभा चुनाव से पहले प्रियंका गांधी को पीएम उम्मीदवार बनाने की उठी मांग

बेंगलुरु : विधानसभा चुनाव में सभी पार्टियां प्रचार के लिए अपने तरकश के सभी तीर निकाल चुकी है. प्रदेश में सीएम के नाम को लेकर भी जोरो से चर्चा चल रही है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने कहा है कि हमने कई लोगों को सीएम बनाए है. उसी बीच कांग्रेस नेता प्रमोद कृष्णम ने […]

Advertisement
प्रियंका को पीएम उम्मीदवार बनाने की उठी मांग
  • April 26, 2023 9:51 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

बेंगलुरु : विधानसभा चुनाव में सभी पार्टियां प्रचार के लिए अपने तरकश के सभी तीर निकाल चुकी है. प्रदेश में सीएम के नाम को लेकर भी जोरो से चर्चा चल रही है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने कहा है कि हमने कई लोगों को सीएम बनाए है. उसी बीच कांग्रेस नेता प्रमोद कृष्णम ने विपक्ष की पीएम उम्मीदवार प्रियंका गांधी को बनाए जाने की मांग की है. कांग्रेस के कई नेता चाहते है कि राहुल गांधी की बजाए प्रियंका गांधी को आगे करना चाहिए. लखनऊ से लोकसभा का चुनाव लड़े प्रमोद कृष्णम प्रियंका गांधी की खुल कर वकालत करते है.

सोनिया गांधी संन्यास का दे चुकी है संकेत

कांग्रेस का पिछला अधिवेशन रायपुर में हुआ था जिसमे सोनिया गांधी ने संन्यास का संकेत दे दिया था. राहुल गांधी को कोर्ट से सजा मिलने के बाद लोकसभा की सदस्यता चली गई है. अब वे 6 सालों तक चुनाव नहीं लड़ सकते है. राहुल गांधी ने फैसले को ऊपरी अदालत में चुनौती दी है अगर उनको वहां से राहत नहीं मिली तो क्या मुख्य भूमिका में प्रियंका गांधी नजर आ सकती है. कांग्रेस का एक धड़ा प्रियंका गांधी को वायनाड से चुनाव लड़ने के लिए कह रहा है. एक कयास ये भी लगाए जा रहा है कि अगर सोनिया गांधी राजनीती से संन्यास लेती है तो रायबरेली की सीट खाली हो जाएगी. कांग्रेस के कई नेता प्रियंका को रायबरेली से भी चुनाव लड़ने के लिए कह रहे है. मौजूदा समय प्रियंका गांधी कांग्रेस की महासचिव हैं.

प्रियंका गांधी यूपी चुनाव का प्रभार संभाल रही थी लेकिन कुछ खास कमान नहीं कर पाई थी. यूपी में हुए 2022 विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने सिर्फ 2 सीटों पर ही दर्ज की थी. वहीं कांग्रेस के कुछ नेता कह रहे है कि 2024 का लोकसभा का चुनाव राहुल गांधी के नेतृत्व में ही लड़ा जाएगा.


Advertisement