Demand for Muslim Ban in Rajghar: मध्यप्रदेश के राजगढ़ में गणतंत्र दिवस के मौके पर पर भड़की हिंसा के बाद राजगढ़ में तनाव अब भी व्यापत है. राजगढ़ के लिंबोदा गांव के ग्रामीणों ने गांव में मुस्लिम के प्रवेश की मांग की है. हालांकि आज हिंसा के चार दिनों बाद इलाके से धारा 144 हटा ली गई है.
राजगढ़, मध्यप्रदेश. गणतंत्र दिवस के मौके पर छात्रों के दो गुट के बीच हुई झड़प के बाद उपजा तनाव थमने का नाम लेती नजर नहीं आ रही है. मामला यहां तक पहुंच गया है कि मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले के लिंबोदा गांव में मुस्लिम के प्रवेश पर प्रतिबंध की मांग की गई है. ग्रामीणों ने स्थानीय पुलिस को पत्र लिख कर गांव में किसी भी मुस्लिम को नहीं आने देने की मांग की है. अंग्रेजी वेबसाइट इंडियन एक्सप्रेस की एक रिर्पोट के अनुसार लिंबोदा गांव के लोगों ने पुलिस से मांग की है कि गांव में किसी भी मुस्लिम वेंटर को प्रवेश करने की इजाजत नहीं दी जाए.
राजगढ़ के खुजनेर थाना क्षेत्र में गणतंत्र दिवस के मौके पर छात्रों के दो गुट के बीच झड़प हुई थी. दोनों ओर से जमकर पत्थरबाजी हुई. आयोजन स्थल की कुर्सियां तोड़ दी गई. इसके बाद स्थानीय लोग हाथों में हथियार लिए सड़कों पर उतरे. विवाद को रोकने के लिए पुलिस ने एक पक्ष के कुछ लोगों को हिरासत में ले लिया. जिन्हें छुड़ाने के लिए थाने पर धरना दिया जा रहा है. इस मामले में पुलिस ने 16 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. छह लोगों को देशद्रोह के चार्ज में हिरासत में लिया गया था.
खुजनेर में मासूम बच्चों पर हुए अत्याचार से मेरा मन व्यथित है, दुःखी है। यह घटना हमारे लिए बहुत शर्मनाक है। गणतंत्र दिवस एक पवित्र त्योहार है जिसे भारत का प्रत्येक नागरिक मनाता है। इस दौरान जिस तरह बच्चों पर हमला किया गया वह अमानवीयता की पराकाष्ठा है। pic.twitter.com/jTqCBKrJm4
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) January 29, 2019
हम सभी वर्गों का सम्मान करते हैं लेकिन गणतंत्र दिवस पर घटित यह घटना दिल दहला देने वाली है, सहन करने लायक नहीं है। इस घटना के पीछे कौन लोग हैं, कौन अशांति का वातावरण फैलाना चाहते हैं, आतंक का पर्याय बनकर समाज को कौन डरकर जीने पर मजबूर करना चाहते हैं, इसकी गहन जांच होना ज़रूरी है। pic.twitter.com/ahjT5BESEJ
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) January 29, 2019
घटना के समय का वीडियो फुटेज-
विवाद को बढ़ते देख मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राजगढ़ का दौरा भी किया. वहां उन्होंने गणतंत्र दिवस के मौके पर बदसलुकी के शिकार हुए स्टूडेंट्स से मुलाकात की. पूर्व सीएम चौहान ने ट्वीट करते हुए इस मामले पर दुख जताया था. साथ ही एमपी की कांग्रेस सरकार पर जमकर हमला बोला था. शिवराज सिंह चौहान ने मामले के दोषियों को सात दिनों के अंदर सजा देने की मांग की है.
मामले पर स्थानीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 26 जनवरी को आयोजित हुए कार्यक्रम में एक अलग वर्ग की लड़की को दूसरे वर्ग के बच्चों की ओर से गलत इशारा किया गया था. जिसके बाद दोनों वर्गों के बीच झड़प हुई थी. स्थानीय सूत्रों का कहना है कि दो अलग-अलग वर्गों के हुए विवाद को हिंदू-मुस्लिम विवाद का शक्ल दिए जाने को कोशिश की जा रही है.
हर धर्म, हर संप्रदाय, हर भारतवासी मेरा अपना है। लड़ाई उनसे है जो समाज में अराजकता और आतंक फैलाना चाहते हैं। उनको हम किसी भी कीमत पर नहीं छोड़ेंगे। मेरी प्रशासन से मांग है कि दोषियों पर 7 दिन के अंदर कार्रवाई की जाए। उचित व ठोस कार्रवाई न होने पर पूरे प्रदेश में आंदोलन किया जाएगा। pic.twitter.com/YyBpErKhsq
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) January 29, 2019