Advertisement

Delhi: बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मिले शिवराज सिंह चौहान, कहा- अच्छी मीटिंग हुई

नई दिल्ली: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव परिणाम आने के बाद पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान पहली बार दिल्ली आए हैं. इस बीच उन्होंने भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से उनके आवास पर मुलाकात की है. शिवराज चौहान ने पार्टी प्रमुख से मुलाकात के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा कि एक कार्यकर्ता के रूप में […]

Advertisement
Delhi: बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मिले शिवराज सिंह चौहान, कहा- अच्छी मीटिंग हुई
  • December 19, 2023 4:02 pm Asia/KolkataIST, Updated 12 months ago

नई दिल्ली: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव परिणाम आने के बाद पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान पहली बार दिल्ली आए हैं. इस बीच उन्होंने भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से उनके आवास पर मुलाकात की है. शिवराज चौहान ने पार्टी प्रमुख से मुलाकात के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा कि एक कार्यकर्ता के रूप में पार्टी ने मेरे लिए जो भी भूमिका तय किया है, उसे मैं निभाऊंगा. मैं राज्य के साथ-साथ केंद्र में भी काम करता रहूंगा.

शिवराज चौहान ने क्या कहा?

नड्डा से मुलाकात के बाद मीडिया से बात करते हुए शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि जब आप किसी बड़े मिशन पर कार्य कर रहे होते हैं तब पार्टी ही आपकी भूमिका तय करती है. मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के बीच करीब 1 घंटे तक चर्चा हुई है. बता दें कि चौहान ने मीडिया से करीब 56 सेकंड बात की. इस दौरान उन्होंने पांच बार कहा कि जो पार्टी तय करेगी, वही काम करूंगा. मालूम हो कि शिवराज नड्डा के बुलावे पर दिल्ली पहुंचे हैं.

कल ली विधायक की शपथ

बता दें कि इससे पहले सोमवार को शिवराज सिंह चौहान ने मध्य प्रदेश विधानसभा सदस्य के रूप में शपथ ली. इसके बाद विधानसभा परिसर में मीडिया से बात करते हुए पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि भाई-बहन का रिश्ता हो या फिर मामा-भांजे का. मैंने पहले भी कहा था कि भाई का रिश्ता विश्वास और मामा का रिश्ता प्रेम का होता है. ये जो संबंध है, वो बहुत स्वाभाविक है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इस बार विधानसभा में कई पुराने और अनुभवी साथी चुनकर आए हैं. इसके साथ ही विधानसभा में नई पीढ़ी का भी अच्छा समावेश दिख रहा है.

Advertisement