नई दिल्ली. RSS प्रमुख मोहन भागवत इस समय दिल्ली के कस्तूरबा गाँधी मार्ग पहुंचे हुए हैं, पहले तो यहाँ वो मस्जिद में गए और बाद में उन्होंने मदरसों में जाकर बच्चों से बातचीत की और उनसे पूछा कि यहाँ क्या-क्या पढ़ाया जाता है. वहीं, उन्होंने कुछ मुस्लिम नेताओं से मुलाकात भी की.
ऐसा पहली बार हुआ है जब आरएसएस चीफ मोहन भगवत ने मदरसों का दौरा किया है और बच्चों से मुलाकात की है. मदरसे में बच्चों से मुलाकात के दौरान मोहन भागवत ने उनसे उनकी पढ़ाई के बारे में जानकारी ली. वहीं, इस मुलाकात के बाद आरएसएस के इंद्रेश कुमार ने कहा कि ये एक कोशिश है, 70 साल से तो लड़ ही रहे हैं. अब अगर जोड़ने वाले लोग ताकत से लड़ेंगे तो बांटने वाले कमजोर होंगे. देश में हिंदू-मुस्लिम करना बहुत गलत है. मोहनजी मुस्लिमों से पहले मुंबई में मिले, फिर 22 अगस्त को बुद्धिजीवियों से मिले, फिर आज का पेंडिंग इंविटेशन था इलियासी के यहां से, उसके बाद वो आज यहाँ बच्चों से मिले.
आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने बताया कि इलियासी का हिंदूराव के पास एक मदरसा है, वहां भी वो गए. और उन्होंने बच्चों से पूछा क्या पढ़ते हो, क्या बनोगे. इसके जवाब में बच्चों ने कहा कि डॉक्टर-इंजीनियर. इस पर भागवत ने कहा कि सिर्फ धर्म की पढ़ाई करके कैसे डॉक्टर-इंजीनियर बनोगे. इसके लिए आधुनिक शिक्षा की ज़रूरत है. इसपर इलियासी ने कहा कि वो मॉडर्न एजुकेशन देने को लेकर भी काम कर रहे हैं. इलियासी ने कहा कि वो संस्कृत भी पढ़ाएंगे, क्योंकि उससे बहुत ज्ञान मिलता है, उन्होंने गीता का भी ज़िक्र करते हुए कहा कि गीता से भी बहुत ज्ञान मिलता है.
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम 2020 में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर…
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…