नई दिल्ली, आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान को दिल्ली पुलिस ने बैड करैक्टर घोषित किया है. डीसीपी ने अमानतुल्लाह खान को बैड करैक्टर बनाए जाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है, जिसके बाद उन्हें बैड करैक्टर घोषित किया गया है. बता दें अमानतुल्लाह खान के खिलाफ 18 आपराधिक मामले दर्ज हैं.
दिल्ली पुलिस का दावा है कि अमानतुल्लाह एक हबीचुअल ऑफेंडर हैं, उनके खिलाफ जमीन पर कब्जा करने व मारपीट करने के कई मामले दर्ज किए गए हैं. एसएचओ जामिया नगर की तरफ से 28 मार्च को अमानतुल्लाह खान को बंच-A का Bad Character बनाए जाने का प्रस्ताव जारी किया गया था, जिसे अब डीसीपी ने मंजूरी दे दी है.
वहीं कोर्ट में दिल्ली पुलिस द्वारा आप विधायक अमानतुल्लाह खान की जमानत का विरोध किया जा रहा है. पुलिस की ओर से तर्क दिया गया है कि उन्हें जमानत मिलने से कानून व्यवस्था बिगड़ने का खतरा है, लेकिन कोर्ट ने इसपर पुलिस को फटकार भी लगाई है. कोर्ट ने जानना चाहा था कि आप विधायक पर कितने केस लंबित हैं, जिसपर दिल्ली पुलिस के पास कोई स्पष्ट जवाब नहीं दे पाई, जिसकी वजह से पुलिस को फटकार लगी है.
बता दें कि बुलडोजर कार्रवाई का विरोध करने और हिंसा भड़काने के चलते गुरुवार को आम आदमी पार्टी विधायक अमानतुल्लाह खान को गिरफ्तार किया गया था. MCD के एक्शन के दौरान दंगा करना और सरकारी काम में बाधा डालने की धाराओं के तहत अमानतुल्लाह खान के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है. पहले अमानतुल्लाह खान को हिरासत में लिया गया था, और बाद में गिरफ्तार कर लिया गया. फिर पेशी के बाद उन्हें तिहाड़ जेल भेज दिया गया है.
कांग्रेस चिंतन शिविर: 5 साल काम करने पर मिलेगा टिकट, एकमत से पास हुआ प्रस्ताव
जम्मू कश्मीर में कांग्रेस की सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस EVM के मुद्दे पर कांग्रेस को आड़े…
दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में समाजवादी पार्टी की अच्छी खासी पकड़ है। दिल्ली…
पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने कहा कि श्रीलंका, भारत…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…