Delhi Okhla Constituency Election Results 2020 LIVE: AAP Amanatullah Khan vs BJP Brahm Singh, Congress Parvez Hashmi, Okhla Election Winners Vote Share: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 में सबसे हाई वोल्टेज सीट मानी जाने वाली ओखला में इस बार मौजूदा विधायक अमानतुल्लाह की कड़ी टक्कर बीजेपी के ब्रह्म सिंह और कांग्रेस के परवेज हाशमी से है. दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 के वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है और बस पता चलने वाला है कि ओखला सीट पर कौन से नेता आगे या पीछे हैं और किसकी जीत या हार होने वाली है. शाहीन बाग में बीते लंबे समय से एनआरसी और सीएए विरोधी प्रदर्शनों की वजह से ओखला सीट रिजल्ट पर सभी की नजर है. देखें पल-पल के अपडेट्स.
नई दिल्ली. Delhi Okhla Constituency Election Results 2020 LIVE: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों में से काफी हाई वोल्टेज सीट मानी जा रही ओखला सीट पर वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है और कुछ देर में शुरुआती रूझान आने लगेंगे. साथ ही पता चल जाएगा कि ओखला विधानसभा सीट पर आम आदमी पार्टी कैंडिडेट और मौजूदा विधायक अमानतुल्लाह, बीजेपी के ब्रह्म सिंह और कांग्रेस के धाकड़ नेता और इस सीट पर लंबे समय तक कब्जा जमाने वाले पूर्व विधायक परवेज हाशमी में कौन आगे और पीछे हैं, साथ ही किसकी जीत और हार की संभावना दिख रही है.
आपको बता दूं कि ओखला विधानसभा सीट एनआरसी और सीएए विरोधी प्रदर्शनों की वजह से काफी फेमस और बदनाम भी हो गया है. ओखला स्थित शाहीन बाग इलाके में लंबे समय से चल रहे प्रोटेस्ट की वजह से आम लोगों की काफी दिक्कतें हो रही हैं. साथ ही समय-समय पर मौजूदा आप विधायक अमानतुल्लाह के चर्चा में आने से यह सीट जीत-हार के एंगल से काफी दिलचस्प हो गया है. ओखला सीट पर बीजेपी, कांग्रेस और मौजूदा आम आदमी पार्टी विधायक में कड़ी टक्कर की उम्मीद दिख रही है.
उल्लेखनीय है कि साल 2015 के दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी कैंडिडेट अमानतुल्लाह को 63 फीसदी वोट मिला था और वह काफी बड़े अंतर से बीजेपी कैंडिडेट ब्रह्म सिंह से जीते थे. अमानतुल्लाह को पिछले विधानसभा चुनाव में सबसे ज्यादा 1,04,271 वोट मिले थे, वहीं दूसरे नंबर पर रहे बीजेपी कैंडिडेट ब्रह्म सिंह को करीब 40 हजार वोट मिले थे. तीसरे नंबर पर रहे कांग्रेस कैंडिडेट आसिफ मोहम्मद खान को 20 हजार वोट मिले थे. दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 में बीएसपी के धरम सिंह और आवामी पार्टी के वेद प्रकाश समेत कई अन्य कैंडिडेट ओखला सीट से चुनावी किस्मत आजमा रहे हैं.
#DelhiElections2020: An Aam Aadmi Party (AAP) supporter reaches Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal's residence with his children. Counting for all 70 assembly seats in Delhi to begin at 8 am. pic.twitter.com/jFG9M6VZ4W
— ANI (@ANI) February 11, 2020