नई दिल्ली. राजधानी दिल्ली में एमसीडी चुनाव का बिगुल बज गया है. ऐसे में, भाजपा, आम आदमी पार्टी और कांग्रेस तीनों ही चुनाव प्रचार में जुटी है. इसी कड़ी में दिल्ली एमसीडी चुनावो के लिए कल केंद्रिय मंत्री नितिन गडकरी, अनुराग ठाकुर, भूपेंद्र यादव,मीनाक्षी लेखी,मुख्यमंत्री शिवराजसिह चौहान,जयराम ठाकुर, पुष्कर सिंह धामी रोड शो करने वाले हैं. इनके अलावा केंद्रिय मंत्री पियूष गोयल,डॉक्टर जितेन्द्र सिंह, ज्योतिरादित्य सिंधिया भी रोड शो करने वाले हैं.
दिल्ली नगर निगम में परिसीमन के बाद अब कुल 250 पार्षद सीटें हैं, जबकि पहले 272 सीटें थीं. पहले उत्तरी और दक्षिण नगर निगम 104-104 सीटें थी वहीं पूर्वी दिल्ली में 64 सीटें थी लेकीजन अब तीनों वार्डों के एकीकरण और परीसीमन के बाद ये सीट घटकर 250 हो गई हैं. दिल्ली के 21 विधानसभा क्षेत्रों में एक-एक वार्ड कम किए गए हैं तो वहीं एक विधानसभा में सीट बढ़ी भी है, ऐसे में आगामी चुनाव में 250 वार्डों में पार्षद के चुनाव होंगे.
दिल्ली नगर निगम की 250 सीटों में से अनुसूचित जाति (SC) के लिए 42 सीटें आरक्षित की गई हैं जबकि महिलाओं के लिए 50 फीसदी सीटें आरक्षित रहेंगी, पहले ही इन सीटों को चिन्हित कर लिया गया है. आम तौर पर ये सब चुनाव की घोषणा से पहले ही कर लिया जाता है, ऐसे ही ओबीसी के लिए 27 फीसदी सीटों को भी आरक्षित किया जाना है.
एमसीडी चुनाव में फिलहाल 1.49 करोड़ मतदाता है और दिल्ली के सभी मतदान केंद्रों की सूची को छह तारिख तक तैयार कर लिया जाएगा. वहीं, पोलिंग बूथवार मतदाताओं की सूची भी जारी की जाएगी, ऐसे में चुनाव आयोग दिल्ली विधानसभाओं के हिसाब से तैयार मतदाता सूची का ही इस्तेमाल आगामी निगम चुनाव में करेगा. कहा जा रहा है कि 1500 मतदाताओं पर एक पोलिंग बूथ बनाए जा सकते हैं.
इजराइली फिल्म मेकर लैपिड बोले- अश्लील और प्रोपेगेंडा बेस्ड है ‘द कश्मीर फाइल्स’
दावा किया गया कि बीजेपी में राष्ट्रीय महासचिव का पद संभालने वाले तावड़े के बारे…
दिल्ली की जहरीली हवाओं ने लोगों का सांस लेना दूभर कर दिया है. इस बीच…
एक कैदी जेल के गलियारे में आराम से बैठकर मोबाइल फोन पर बात करता नजर…
नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…