नई दिल्ली, दिल्ली में नगर निगम के चुनावों (Delhi MCD Election 2022) की तारीखों के ऐलान से पहले बुधवार को राज्य चुनाव आयोग ने बड़ा बयान दिया है. दिल्ली के चुनाव आयुक्त एसके श्रीवास्तव ने इसपर कहा है कि केंद्र सरकार ने कुछ ऐसे मुद्दे उठाए हैं जिनकी कानूनी रूप से जांच किया जाना बाकी है. चुनाव आयुक्त ने आगे कहा, “हम अभी एमसीडी चुनाव की तारीखों की घोषणा नहीं कर पाएंगे. निकाय चुनाव की तारीखों के ऐलान में हमें कुछ और दिन लगेंगे, हमें 18 मई से पहले चुनाव प्रक्रिया पूरी करवानी है. उन्होंने आगे कहा कि चुनाव स्थगित नहीं किया जा रहा है. अगर 18 मई से पहले नगर निगमों का एकीकरण होता है, तो स्थिति की जांच करवाई जाएगी, इसलिए इस पर कानूनी राय लेने के लिए अभी समय चाहिए.
दिल्ली के चुनाव आयुक्त एसके श्रीवास्तव ने कहा है कि केंद्र सरकार दिल्ली के तीनों निकायों के एकीकरण की योजना पर काम किया जा रहा है, इसीलिए चुनाव कार्यक्रम के ऐलान में देरी हो रही है. उन्होंने बताया कि सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं बस केंद्र सरकार की ओर से कुछ बातें आई हैं जिसकी वजह से चुनावी कार्यक्रम का ऐलान नहीं किया जा रहा है. नगर निकाय चुनाव इसी साल 18 मई तक होने वाले हैं, वहीं, इसी कड़ी में बता दें कि उत्तरी और दक्षिण दिल्ली नगर निगमों में 104-104 वार्ड हैं. जबकि पूर्वी दिल्ली नगर निगम में 64 वार्ड हैं. दिल्ली के आधे वार्ड महिला उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं. इसके अलावा अनुसूचित जाति के उम्मीदवारों के लिए भी वार्ड आरक्षित किए गए हैं. गौरतलब है, पहले तीनों निकाय एक ही थे लेकिन बाद में इनका विभाजन कर दिया गया था.
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम 2020 में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर…
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…