Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • दिल्ली MCD चुनाव के लिए BJP ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट

दिल्ली MCD चुनाव के लिए BJP ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट

नई दिल्ली. दिल्ली में कुछ ही दिनों में एमसीडी चुनाव होने वाले हैं, एमसीडी चुनाव को लेकर तैयारियां भी ज़ोरों पर हैं. ऐसे में, भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने दिल्ली में होने वाले MCD चुनाव के लिए स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है. पार्टी ने एमसीडी चुनाव के लिए जेपी नड्डा, अमित शाह, […]

Advertisement
  • November 17, 2022 7:47 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली. दिल्ली में कुछ ही दिनों में एमसीडी चुनाव होने वाले हैं, एमसीडी चुनाव को लेकर तैयारियां भी ज़ोरों पर हैं. ऐसे में, भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने दिल्ली में होने वाले MCD चुनाव के लिए स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है. पार्टी ने एमसीडी चुनाव के लिए जेपी नड्डा, अमित शाह, राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, मनोज तिवारी, हर्षवर्धन, गौतम गंभीर, गिरिराज सिंह, अनुराग ठाकुर, मनोहर लाल खट्टर, पुष्कर सिंह धामी, जयराम ठाकुर, केशव प्रसाद मौर्य, हेमा मालिनी, सुशील मोदी, रवि किशन, संबित पात्रा समेत 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की है.

टिकट का वादा कर ली रिश्वत

दिल्ली एंटी करप्शन विभाग ने रिश्वत लेने के आरोप में विधायक अखिलेश त्रिपाठी के करीबी ओम सिंह और दो अन्य लोगों को गिरफ्तार किया है। एसीबी का दावा है कि अखिलेश के करीबी ने गोपाल खरी नामक व्यक्ति से एमसीडी चुनाव में टिकट देने का वादा कर रिश्वत ली थी।

90 लाख रूपये की मांग की थी

आरोपो के मुताबिक ओम सिंह ने टिकट के लिए 90 लाख रूपये की मांग की थी। जिसमें 35 लाख रूपये उसने विधायक अखिलेश पति त्रिपाठी और 20 लाख रूपये अखिलेश के कहने पर वजीरपुर के विधायक राजेश गुप्ता को दिया। बाकी बचे 35 लाख रूपये टिकट मिलने के बाद देने की बात तय हुई थी।

ACB ने तीनों को रंगे हाथ पकड़ा

बता दें कि 55 लाख रूपये लेने के बाद भी गोपाल खरी का नाम लिस्ट में नहीं आया। जिसके बाद गोपाल ने इसकी शिकायत एसीबी से की। 15-16 नवंबर की रात एसीबी ने गोपाल के घर पर टीम लगाई। ओम सिंह जब अपने साथियों के साथ से 33 लाख रूपये वापस करने के लिए आया तो एसीबी ने तीनों को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।

‘ये अच्छा नहीं हुआ…’ जब G20 में भिड़े जिनपिंग और ट्रूडो, जमकर हुई नोकझोंक

सुष्मिता सेन की भाभी Charu Asopa इस छोटे घर में कर रही है अपना गुजारा, वीडियो देख फैंस हुए इमोशनल

Tags

Advertisement