नई दिल्ली. दिल्ली नगर निगम चुनाव को लेकर मतगणना की जा रही है. शुरूआती रुझानों में आम आदमी पार्टी और भाजपा में कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है. सुबह 8 बजे से दिल्ली नगर निगम चुनाव के लिए मतगणना शुरू हो गई है. शुरुआती रुझानों में भाजपा और आम आदमी पार्टी में कड़ी टक्कर नजर आ रही है. हालांकि, अभी पोस्टल बैलेट की ही गिनती हो रही है तो इससे नतीजों को लेकर कुछ साफ़ नहीं कहा जा सकता. एमसीडी की 250 सीटों पर 4 दिसंबर को मतदान हुआ था, इन चुनाव में 250 वार्ड में कुल 1349 उम्मीदवार मैदान में अपनी किस्मत आज़मा रहे हैं. दिल्ली एमसीडी पर पिछले 15 साल से भाजपा काबिज़ है, लेकिन इस बार के एग्जिट पोल में आम आदमी पार्टी की सरकार बनती हुई नज़र आ रही है.
शुरूआती रुझानों में सारे एग्जिट पोल उलट होते हुए दिख रहे हैं. शुरूआती रुझानों में भाजपा 130 सीटों पर आगे चल रही है जबकि आम आदमी पार्टी 115 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं, अगर एग्जिट पोल की बात करें तो अधिकतर एग्जिट पोल में भाजपा को 90 सीटें दी गई थी जबकि रुझानों में आम आदमी पार्टी भाजपा से पिछड़ रही है.
BARC के एग्जिट पोल के मुताबिक, एमसीडी चुनाव 2022 में आम आदमी पार्टी (AAP) को 134-146, बीजेपी (BJP) को 82-94, कांग्रेस (Congress) को 8-14 और अन्य को 14-19 वार्डों में जीत मिल सकती है, अब एग्जिट पोल नतीजों में बदलते हैं या नहीं ये तो कुछ देर में साफ़ हो ही जाएगा.
दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) चुनाव के लिए मतगणना शुरू हो गई है. एक ओर जहां भाजपा और आम आदमी पार्टी के कार्यालयों में माहौल गर्म हो गया है, तो वहीं कांग्रेस कार्यालय में माहौल ठंडा पड़ा हुआ है, अब भी कांग्रेस कार्यालय के बाहर ताला लगा हुआ है.
भारत जोड़ो यात्रा में राहुल गाँधी ने छत पर खड़े बीजेपी कार्यकर्ताओं को दी फ्लाइंग किस
मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने जनता से सीधे संवाद वाले कार्यक्रम की घोषणा…
Border Gavaskar Trophy: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 भारत के लिए बुरे सपने की तरह थी. जिसे…
रमेश बिधूड़ी ने कहा कि लालू ने कहा था कि वह बिहार की सड़कों को…
अरुणाचल प्रदेश की प्राकृतिक सुंदरता हमेशा पर्यटकों को आकर्षित करती है। खासकर सर्दियों में जब…
मुख्यमंत्री मोहन यादव रविवार को उज्जैन के बड़नगर पहुंचे थे। इस दौरान एक कार्यक्रम को…
South Africa vs Pakistan 2nd Test: पाकिस्तान के दिग्गज बल्लेबाज बाबर आजम ने कमाल कर…