नई दिल्ली. राजधानी दिल्ली में नगर निगम चुनाव का ऐलान हो गया है, ऐसे में सभी राजनीतिक दलों ने अपने-अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है. वहीं इन सबके बीच टिकट न पाने वाले नेताओं की नाराजगी भी साफ़ झलक रही है, चाहे आम आदमी पार्टी हो या भाजपा दोनों ही दलों ने कई नेताओं के टिकट काटे हैं. इसी कड़ी में टिकट न मिलने से नाराज आम आदमी पार्टी के पूर्वी दिल्ली में गांधी नगर सीट से पार्षद रहे हसीब उल हसन टावर पर चढ़ गए और विरोध करने लगे. टावर पर चढ़कर पूर्व पार्षद ने पूरा हाइवोल्टेज ड्रामा किया और इसके साथ ही आरोप लगाया कि पार्टी ने टिकट भी नहीं दिया और उनके कागजात भी रख लिए. वहीं ट्रांसमिशन टावर से उतरने के बाद AAP के पूर्व पार्षद हसीब-उल-हसन ने कहा कि ये दिल्ली की जनता की जीत है, मैं कल नामांकन भरूंगा, इसके साथ ही उन्होंने लोगों का आभार जताया और कहा कि अगर आप लोग नहीं आते तो AAP के नेता संजय सिंह, दुर्गेश पाठक, आतिशी मेरे पेपर कभी वापस नहीं करते. उन्होंने आम आदमी पार्टी पर आरोप लगाया कि उनके पेपर्स साजिश के तहत रखे गए थे.
एमसीडी चुनाव को लेकर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सरगर्मियां बढ़ गई हैं। राजनीतिक दलों ने इस चुनाव में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। इसी बीच पिछले डेढ़ दशक से एमसीडी की सत्ता में काबिज भारतीय जनता पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। पार्टी ने 9 पूर्व मेयरों को भी टिकट दिया है।
बता दें कि दिल्ली में एमसीडी चुनाव को लेकर नामांकन 7 नवंबर से शुरू हो गए हैं। नामांकन की आखिरी तारीख 14 नवंबर को है। इसके बाद 4 दिसंबर को वोटिंग होगी और 7 दिसंबर को नतीजे आएंगे। एमसीडी में कुल 250 वार्ड पर चुनाव करवाए जाएंगे। पिछली बार की तरह ही इस बार भी ईवीएम का इस्तेमाल किया जाएगा।
सरकार ने तकनीक का सहारा लेते हुए नागरिकों की सुविधा के लिए ‘Mera Ration 2.0…
कुछ लोग कई बार स्टंट के नाम पर कुछ ऐसा कर जाते हैं, जिसकी कोई…
प्रधानमंत्री संग्रहालय एवं पुस्तकालय (पीएमएमएल) के सदस्य रिजवान कादरी ने लोकसभा में विपक्ष के नेता…
दुनिया के मशहूर तबला वादक उस्ताद ज़ाकिर हुसैन का सोमवार सुबह अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को…
गिरफ्तार होने के बाद इडो पुलिस पूछताछ में दावा करता रहा कि यौन गतिविधि सहमति…
फ्लिपकार्ट बिग सेविंग डेज सेल में स्मार्टफोन्स पर आकर्षक छूट की पेशकश की जा रही…