नई दिल्ली. MCD चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी (AAP) ने अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है. AAP की स्टार प्रचारकों की इस लिस्ट में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पंजाब मुख्यमंत्री भगवंत मान, दिल्ली उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा संजय सिंह, राज्यसभा सांसद हरभजन सिंह सहित पंजाब के कई मंत्री और […]
नई दिल्ली. MCD चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी (AAP) ने अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है. AAP की स्टार प्रचारकों की इस लिस्ट में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पंजाब मुख्यमंत्री भगवंत मान, दिल्ली उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा संजय सिंह, राज्यसभा सांसद हरभजन सिंह सहित पंजाब के कई मंत्री और प्रचारकों का नाम शामिल है. पार्टी की तरफ से इस लिस्ट में राजेंद्र पाल गौतम को भी शामिल किया गया है, अब भाजपा ने इसे बड़ा मुद्दा बना लिया है और पार्टी पर जमकर निशाना साधा है.
आम आदमी पार्टी पर निशाना साधते हुए भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने ट्वीट कर लिखा है कि ये कोई संयोग नहीं, वोटबैंक प्रयोग है. पहले कांग्रेस नेता हिंदुओं के खिलाफ बयान देते थे ऐसे ही नेता हैं शिवराज पाटिल. अब तुष्टीकरण की राजनीति में पीछे ना रह जाएं इसलिए केजरीवाल ने राजेंद्र पाल गौतम को प्रमोट किया है, आम आदमी पार्टी ने तो गोपाल इटालिया पर भी कोई एक्शन नहीं लिया जिन्होंने हिंदुओं को गाली दी थी. उन्होंने ये भी कहा कि- “ये बड़ी बात है कि आम आदमी पार्टी ने राजेंद्र पाल गौतम को स्टार प्रचारकों की लिस्ट में शामिल किया है लेकिन अमानतुल्लाह खान को बाहर कर दिया है. उन्हें लेकर भी कई तरह के विवाद चल रहे हैं.”
आम आदमी पार्टी की लिस्ट में अरविंद केजरीवाल के अलावा उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, पंजाब सीएम भगवंत मान, राघव चड्ढा जैसे नेताओं का नाम भी शामिल है. ये सभी पार्टी के लिए लगातार प्रचार करने वाले हैं और जनता के बीच आम आदमी पार्टी के पक्ष में माहौल बनाने की कोशिश करेंगे.
गुजरात चुनाव: धर्मसंकट में क्रिकेटर जडेजा! BJP उम्मीदवार पत्नी के खिलाफ उतरी कांग्रेसी बहन