Delhi Liquor Scam: दिल्लीे के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की दिल्ली शराब घोटाला से जुड़े मनी लॉंन्ड्रिंग मामले में मुश्किलें थमने का नाम नही ले रही है. बुधवार, 26 जून को दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट ने केजरीवाल को तीन दिन की सीबीआई रिमांड पर भेजा है.
29 जून को होगी अगली सुनवाई
केंद्रीय जांच एजेंसी (सीबीआई) ने केजरीवाल को बुधवार, 26 जून की सुबह गिरफ्तार किया था. जिसके बाद सीबीआई ने केजरीवाल को राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश कर पांच दिनों की कस्टडी की मांग की थी, लेकिन कोर्ट ने इसे खारिज कर तीन दिनों के लिए केजरीवाल को सीबीआई रिमांंड पर भेजा है. मामले की सुनवाई अब अगली तारीख 29 जून को होगी. अरविंद केजरीवाल की रिमांड मांगते हुए सीबीआई ने राउज एवेन्यू कोर्ट में कहा, अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया का आमना-सामना कराकर पूछताछ करना चाहते हैं. जिसे देखते हुए अरविंद केजरीवाल रिमांड बेहद जरूरी है.
अरविंद केजरीवाल की तबियत बिगड़ी
अरविंद केजरीवाल को जब सीबीआई ने बुधवार को राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया तब उनका शूुगर लेवल अचानक कम हो गया. उनकी सेहत का ख्याल रखते हुए उन्हें अलग कमरे में ले जाकर चाय और बिस्कुट खिलाया गया, जिसके बाद उनकी हालत में सुधार भी हुआ. अरविंद केजरीवाल के गिरफ्तारी खबर पाकर उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल भी राउज एवेन्यू कोर्ट पहुंची थीं. बाद में उन्होंने एक्स पर केजरीवाल की गिरफ्तारी पर लिखा कि – ये तानाशाही है, इमरजेंसी है.
ये भी पढ़ें-