नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में एमसीडी के अतिक्रमण के खिलाफ चल रहे बुलडोजर अभियान से पैदा हुए राजनीतिक गतिरोध पर चर्चा के लिए सोमवार को अहम बैठक बुलाई है। पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल खुद बैठक की अध्यक्षता कर रहे हैं। यह बैठक सोमवार को सुबह 11 बजे मुख्यमंत्री आवास पर शुरू हो चुकी है। जिसमें आप के सभी विधायक और पदाधिकारी हिस्सा ले रहे हैं। पहले यह बैठक शनिवार को होनी थी, लेकिन शुक्रवार को मुंडका में आग लगने की घटना के कारण यह बैठक स्थगित कर दी गई।
बता दें कि पिछले कुछ दिनों से दिल्ली में भाजपा शासित एमसीडी अतिक्रमण हटाने के लिए लगातार बुलडोजर का इस्तेमाल कर रही है। इसको लेकर उपमुख्यमंत्री ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर इस पर रोक लगाने की मांग की थी। उन्होंने इस अभियान की भी निंदा की। लेकिन, अब पार्टी ने इसके खिलाफ अपनी रणनीति बनाने के लिए अपने विधायकों के साथ बैठक करने का फैसला किया है, ताकि इसके खिलाफ ठोस रणनीति बनाई जा सके। जानकारों का कहना है कि पार्टी एमसीडी चुनाव को लेकर सचेत है, किसी भी तरह के फैसले और उससे पैदा हुई स्थिति के मुताबिक कदम उठाना चाहती है।
दिल्ली कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने भाजपा शासित नगर निगम द्वारा गरीबों पर चलाए जा रहे घृणित बुलडोजर और उनके द्वारा तोड़फोड़ अभियान के खिलाफ डीडीयू मार्ग स्थित भाजपा के केंद्रीय कार्यालय पर प्रदर्शन किया। प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष अनिल भारद्वाज ने कहा कि भाजपा एक गरीब विरोधी पार्टी है और यह पार्टी पूरी तरह से भ्रष्टाचार में लिप्त है। उन्होंने कहा कि भाजपा सड़क पर बैठे गरीबों को वैकल्पिक रोजगार दिए बगैर अवैध निर्माण के नाम पर बुलडोजर अभियान के तहत गरीब रेहड़ी-पटरी वालों को तबाह कर रही है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी गरीबों के हक के लिए लड़ेगी और उन पर किसी भी तरह का अत्याचार बर्दाश्त नहीं करेगी। आप और बीजेपी सरकार की मंशा पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा कि दिल्ली में पिछले 8 साल से स्ट्रीट लाइवलीहुड प्रोटेक्शन एक्ट 2014 क्यों नहीं लागू किया जा रहा है, जिससे लाखों लोगों की रोजी-रोटी खतरे में है। इस प्रदर्शन में पूर्व सांसद रमेश कुमार, पूर्व विधायक अमरीश सिंह गौतम, वीर सिंह धिंगन समेत बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे।
नरेला: प्लास्टिक फैक्ट्री आग बुझाने का काम जारी, दमकल की 22 गाड़ियां मौके पर मौजूद
Horrific Road accident in Bahraich कारों की भिड़ंत में तीन की मौत,दो गंभीर
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की दुनिया में कई कंपनियां एक दूसरे से प्रतिस्पर्धा कर रही हैं।…
फखरुद्दीन नाम का ये मुस्लिम शख्स हिंदू धर्म अपनाने के बाद अब फतेह सिंह बहादुर…
यूपी विधानसभा के घेराव के दौरान एक कांग्रेस कार्यकर्ता की मौत हो गई. विरोध प्रदर्शन…
लंबे अरसे के बाद अशोक गहलोत और सचिन पायलट ने एक साथ मंच साझा किया…