आम आदमी पार्टी और आपकी अपनी पार्टी के एक जैसे आप AAP नाम के कन्फ्यूजन पर चुनाव आयोग को हाईकोर्ट का नोटिस

लोकसभा चुनाव 2019 से पहले अपने वोटरों को आप या AAP नाम पर किसी भी तरह के कन्फ्यूजन से बचाने के लिए अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी ने रामवीर चौहान की आपकी अपनी पार्टी के खिलाफ दिल्ली हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. हाईकोर्ट ने चुनाव आयोग और आपकी अपनी पार्टी को नोटिस जारी करके नवंबर में सुनवाई की तारीख दी है. आम आदमी पार्टी का कहना है कि आपकी अपनी पार्टी का रजिस्ट्रेशन कैंसिल किया जाए क्योंकि इसके नाम का संक्षिप्त नाम आप है जिससे वोटर में भ्रम फैल सकता है.

Advertisement
आम आदमी पार्टी और आपकी अपनी पार्टी के एक जैसे आप AAP नाम के कन्फ्यूजन पर चुनाव आयोग को हाईकोर्ट का नोटिस

Aanchal Pandey

  • August 30, 2018 4:30 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्र संघ यानी डूसू के चुनावों में जिस तरह एक ही नाम के कई कैंडिडेट उतारकर वोट काटने की कोशिश होती है, उसी तरह की एक चुनावी मुश्किल में दिल्ली में सरकार चला रही अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी यानी आप पड़ गई है. दिल्ली के एक वकील रामवीर चौहान ने एक पार्टी बनाई है आपकी अपनी पार्टी और उसका छोटा नाम भी आप है. आम आदमी पार्टी ने संक्षिप्त नाम आप को लेकर वोटरों में भ्रम फैलाने के मकसद से आपकी अपनी पार्टी वाली आप के खिलाफ दिल्ली हाईकोर्ट का रुख किया है.

दिल्ली हाईकोर्ट ने आम आदमी पार्टी की याचिका पर चुनाव आयोग और आपकी अपनी पार्टी को नोटिस जारी करके जवाब मांगा है और अगली सुनवाई के लिए 13 नवंबर की तारीख लगाई है. आम आदमी पार्टी की दलील है कि आपकी अपनी पार्टी के संक्षिप्त नाम आप से उसका संक्षित नाम मिलता है और इस वजह से वोटर कन्फ्यूज हो सकते हैं इसलिए आपकी अपनी पार्टी का रजिस्ट्रेशन रद्द किया जाए.

DU छात्रसंघ चुनाव: क्या सचमुच NSUI ने डमी कैंडिडेट के जरिए ABVP को पटखनी दे दी? केजरीवाल

अरविंद केजरीवाल को पता है कि डूसु चुनाव में किस तरह एबीवीपी, एनएसयूआई वगैरह के प्रेसिडेंट और सेक्रेटरी कैंडिडेट के मिलते-जुलते नामों से खड़े होने वाले कैंडिडेट को पढ़े-लिखे स्टूडेंट्स भी वोट दे देते हैं. ऐसे में उसके पता है कि अगले साल लोकसभा चुनाव 2019 के दौरान अगर आप नाम से एक और पार्टी ने प्रचार किया तो वोटर गलती से झाड़ू के बदले किसी और को वोट ना दे दें.

दिल्ली में कांग्रेस को वोट देने का मतलब AAP के वोट काटकर BJP को जिताना- CM अरविंद

रामवीर चौहान ने पार्टी की शुरुआत के मौके पर कुछ मीडिया वालों से कहा था कि बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने देश के दलितों को धोखा दिया है इसलिए बहुजन समाज पार्टी से लोगों का मोहभंग हो गया है. चौहान ने कहा था कि उनकी पार्टी लोकसभा चुनाव 2019 में दिल्ली की सातों सीट पर लड़ेगी और आगे विधानसभा चुनाव में दिल्ली की सारी 70 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. 

आपकी अपनी पार्टी वाली आप फेसबुक, ट्वीटर और यू-ट्यूब पर भी है. समाचार लिखे जाने वक्त फेसबुक पर दिसंबर, 2017 में शुरू हुई इस पार्टी के पेज को 7 हजार से कुछ कम लोग फॉलो करते हैं. ट्वीटर पर नवंबर 2017 में खुला आपकी अपनी पार्टी के हैंडल को कुल 17 लोग फॉलो कर रहे हैं. यू-ट्यूब पर पार्टी के खाते पर तीन वीडियो हैं जो छह महीने पुराने हैं और कुल 6 लोग उसके चैनल को फॉलो करते हैं.

DUSU चुनाव में AAP माले गठबंधन, आइसा लड़ेगी अध्यक्ष-उपाध्यक्ष, सीवाईएसएस सचिव, संयुक्त सचिव

https://www.facebook.com/officialaapkiapniparty/videos/593346324339470/

Tags

Advertisement