दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 का रिजल्ट वोटों की गिनती के बाद 11 फरवरी यानी आज आएगा. काउंटिंग सुबह 8 बजे से शुरू हो जाएगी. राजधानी में अरविंद केजरीवाल की आप, सोनिया गांधी की कांग्रेस और नरेंद्र मोदी की भाजपा के बीच कड़ा मुकाबला है. यहां जानिए आप नतीजों को कैसे लाइव देख सकते हैं.
नई दिल्ली. दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 की वोटिंग के बाद 11 फरवरी यानी आज काउंटिंग के बाद नतीजे आएंगे. वोटों की गिनती सुबह 8 बजे से शुरू हो जाएगी. राजधानी में अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी (आप), पीएम नरेंद्र मोदी की भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और सोनिया गांधी की कांग्रेस में कड़ी टक्कर है.
हालांकि, मतदान के बाद एग्जिट पोल में आप पार्टी एक बार फिर वापसी करती नजर आ रही है. लेकिन यह सिर्फ अनुमान है क्योंकि असली स्थिति तो चुनाव रिजल्ट के बाद सामने आएगी. नीचे जानिए कैसे आप लाइव देख सकते हैं दिल्ली विधानसभा चुनाव का रिजल्ट.
कैसे देखें दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 लाइव स्ट्रीमिंग
दिल्ली चुनाव की लाइव स्ट्रीमिंग देखने के लिए आप इंडिया न्यूज डिजिटल की वेबसाइट Inkhabar.Com पर जा सकते हैं. इसके साथ ही आप इनखबर यूट्यूब पर जाकर भी विधानसभा चुनाव नतीजों को लाइव देख सकते हैं. इसके अलावा आप चुनाव आयोग की वेबसाइट eci.gov.in पर जाकर भी लाइव अपडेट्स ले सकते हैं.
एग्जिट पोल में अरविंद केजरीवाल की शानदार वापसी, बीजेपी- कांग्रेस ने किया अपनी जीत का दावा
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2015 में कुल 70 से 67 सीट जीतने वाली मनीष सिसोदिया की आम आदमी पार्टी का इस बार यानी 2020 चुनाव में भी शानदार प्रदर्शन करने का अनुमान है. जबकि 3 सीट जीतने वाली मनोज तिवारी की भाजपा भी हल्की-फुल्की बढ़त बनाती हुई नजर आ रही है. वहीं सुभाष चौपड़ा की कांग्रेस एक बार फिर निराश कर सकती है. यहां क्लिक कर आप इंडिया न्यूज का एग्जिट पोल पढ़ सकते हैं.