Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • Delhi Election 2020: अरविंद केजरीवाल और अमित शाह के बीच तीखी बहस शुरु, गृह मंत्री से पुछा दिल्ली की जनता से इतनी नफरत क्यों

Delhi Election 2020: अरविंद केजरीवाल और अमित शाह के बीच तीखी बहस शुरु, गृह मंत्री से पुछा दिल्ली की जनता से इतनी नफरत क्यों

Delhi Election 2020: दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले अरविंद केजरीवाल और गृह मंत्री अमित शाह के बीच ट्विटर पर स्कूलों को लेकर बहस छिड़ गई है. अमित शाह स्कूलों के मुद्दें पर अरविंद केजरीवाल को घेरते हुए नजर आएं है. वहीं अरविंद केजरीवाल ने अमित शाह को बराबर जवाब देते हुए नजर आएं है.

Advertisement
Arvind Kejriwal and amit shah twitter war Over Schools
  • January 28, 2020 10:02 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली. दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले गृह मंत्री अमित शाह और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बीच ट्विटर पर स्कूलों को लेकर बहस छिड़ी है. अमित शाह स्कूलों के मुद्दें पर अरविंद केजरीवाल को घेरते हुए नजर आ रहे हैं. अमित शाह ने अरविंद केजरीवाल के वीडियो पर ट्वीट करते हुए लिखा कि अरविंद केजरीवाल जी आपने मुझे दिल्ली सरकार का स्कूल देखने के लिए बुलाया था. दिल्ली भाजपा के सांसद दिल्ली के अलग अलग स्कूल में गए है देखिए क्या हाल है. इनकी बदहाली ने आपकी शिक्षा की क्रांति के दावों की पोल खोल दी.

अरविंद केजरीवाल ने भी अमित शाह के ट्विट का बराबर जवाब देते हुए ट्वीट किया आप दिल्ली के लोगों से इतनी नफरत क्यों करते हैं? आपके सांसद की रिपोर्ट झूठी है. बंद स्कूलों के वीडियो बना कर दिल्ली के लोगों को गुमराह किया. दिल्ली के स्कूलों में 65000 टीचर्स ने मेहनत की है. उनकी मेहनत का अपमान कर रहे है

बहरहाल अरविंद केजरीवाल के इस ट्विट का अमित शाह ने कोई जवाब नहीं दिया है, लेकिन दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी ने केजरीवाल पर तीखा हमला करते हुए बोले कि केजरीवाल जी मित शाह जी ने आपकी शिक्षा नीति में कमियां बताई तो आपने उसे जनता का अपमान बता दिया. दिल्ली सरकार की शिक्षा नीति पूर तरह से फेल हो गई है. को भ्रमित करना बंद कर दीजिए.

बता दें कि दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर 8 फरवरी को मतदान होगा. 11 फरवरी को नतीजे घोषित किए जाएंगे. ऐसे में सभी पार्टी अपनी तैयारी में लगी हुई है.

Nitish Kumar Warning to Prashant Kishor: जेडीयू से प्रशांत किशोर की विदाई तय, नीतीश कुमार को बताया झूठा, कहा- आप गिर चुके हैं

Symptoms of coronavirus: दिल्ली समेत दुनियाभर में तेजी से फैल रहा है कोरोना वायरस, ये लक्षण दिखाई देने पर तुरंत करें डॉक्टर से संपर्क

Tags

Advertisement