मनीष सिसौदिया- दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को दिल्ली मेट्रो के उद्घाटन में ना बुलाने पर बीजेपी और केंद्र सरकार पर निशाना साधा है.
नई दिल्ली. दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को दिल्ली मेट्रो के उद्घाटन में ना बुलाने पर बीजेपी और केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. मनीष सिसौदिया ने ट्वीट करते हुए लिखा ‘दिल्ली के मुख्यमंत्री को दिल्ली मेट्रो के उद्घाटन में ना बुलाना दिल्ली का जनता का अपमान है. ना बुलाने की केवल एक ही वजह है – इन्हें डर था कि कहीं केजरीवाल प्रधानमंत्री जी से जनता के लिए मेट्रो किराए कम करने की मांग ना कर दें.’
इससे पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को न बुलाए जाने पर उनकी आम आदमी पार्टी ने भारी रोष जताया है. इसके अलावा आम आदमी पार्टी के नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने दिल्ली सरकार का 50 प्रतिशत हिस्सा लौटने की मांग रखी है. बता दें कि दिल्ली मेट्रो में दिल्ली सरकार 50 प्रतिशत की साझेदार है लेकिन इस बात को दरकिनार करते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री को ही इस कार्यक्रम में नहीं बुलाया गया. दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार है जिसके मुख्यमंत्री हैं अरविंद केजरीवाल जो इस कार्यक्रम में नहीं बुलाए गए.
आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता संजय सिंह ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा ‘राजनीतिक विरोध की वजह से इतनी नफरत बढ़ गयी है कि प्रधानमंत्री एक चुने हुए मुख्यमंत्री के संग बैठना पसंद नहीं कर रहे हैं. इससे पहले जब फरीदाबाद से जब मेट्रो का उद्घाटन हुआ था, तब भी अरविंद केजरीवाल को नहीं बुलाया गया था.’ इसके उलट आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने प्रधानमंत्री मोदी के सामने एक बहुत ही हैरान कर देने वाली मांग रख दी है. सौरभ ने कहा कि ‘ मेट्रो के फेज़ 3 में कुल 46 हजार करोड़ खर्च हुए हैं और उसमें से केंद्र सरकार ने सिर्फ 460 करोड़ खर्च किए हैं.
मेट्रो की नई मजेंटा लाइन शुरुआती दौर में कालकाजी से बॉटनिकल गार्डन के बीच चलाई जाएगी जिसके बाद इसका विस्तार करते हुए तीसरे चरण में इसका परिचालन जनकपुरी से बॉटनिकल गार्डन तक किया जाएगा. इस मजेंटा लाइन का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 1:15 मिनट पर बॉटनिकल गार्डन में किया. पीएम मोदी के साथ में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे. इसके अलावा कई मंत्री और डीएमआरसी के प्रबंध निदेशक डॉ. मंगू सिंह मौजूद रहे.
https://youtu.be/MbPCHuCXLXc