नई दिल्ली. प्रियंका गांधी के पति रोबर्ट वाड्रा एक बार फिर कानूनी पचड़े में फंस गए हैं, दरअसल, बीते दिनों कोर्ट ने उन्हें कुछ विशेष शर्तों के साथ अमेरिका जाने की इजाज़त दी थी, लेकिन वाड्रा ने इसका गलत फायदा उठाया और वो यूके के साथ ही यूएई भी चले गए. मामला संज्ञान में आते ही कोर्ट ने वाड्रा को फटकार लगाईं है और उनसे जवाब भी माँगा है.
दरअसल दिल्ली हाई कोर्ट ने विशेष शर्तों पर रॉबर्ट वाड्रा को यूके जाने की इजाज़त दी थी, लेकिन यूके की यात्रा के दौरान रॉबर्ट वाड्रा दुबई भी गए थे, जिसके चलते कोर्ट ने अब वाड्रा से सवाल किए हैं. वाड्रा ने कोर्ट के सवालों का जवाब देते हुए मेडिकल इमरजेंसी का हवाला दिया और कहा कि स्वास्थ्य कारणों की वजह से उन्हें दुबई जाना पड़ा था. बता दें अगस्त में कोर्ट ने वाड्रा को अमेरिका जाने की इजाज़त दी थी लेकिन वो अमेरिका के साथ ही दुबई भी गए थे, बाद में पता चला कि उनकी फ्लाइट दिल्ली तो यूके वाया यूएई थी और वो यूएई में ही उतर गए थे. वाड्रा पर नियमों का उल्लंघन करने का आरोप लगाया गया है.
इस मामले में दिल्ली हाईकोर्ट रॉबर्ट ने वाड्रा को कारण बताओ नोटिस भेजा है, कोर्ट का कहना है कि इस मामले में क्यों न उनकी फिक्स्ड डिपोजिट रिसीप्ट को जब्त कर लिया जाए, जिसे वाड्रा ने विदेश यात्रा की अनुमति लेते वक्त जमानत के दौर पर रखा था. वहीं, स्पेशल जज निलोफर आबिदा परवीन ने सोमवार को सुनवाई के दौरान कोर्ट में कहा कि मैं इस बात को स्वीकार नहीं कर पा रही हूं कि रॉबर्ट वाड्रा को यूएई ठहरने के लिए मजबूर होना पड़ा. गौरलतब है, कोर्ट ने रॉबर्ट वाड्रा को 12 अगस्त को यूएई, स्पेन, इटली होते हुए यूके की 4 हफ्ते की यात्रा की इजाज़त दी थी.
Raju Srivastav: मुंबई में कभी चलाते थे ऑटो, ऐसे बनें कॉमेडी किंग ‘गजोधर भैय्या’
विनोद तावड़े पर पैसे बांटने का आरोप लगा है। बहुजन विकास अघाड़ी ने आरोप लगाया…
आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता संजय सिंह ने कैश कांड को लेकर भाजपा पर…
दिल्ली में बसों के हड़ताल के कारण सोमवार 18 नवंबर 2024 को दिल्ली मेट्रो में…
नई दिल्ली: सिपाही भर्ती परीक्षा में पेपर लीक को लेकर प्रवर्तन निदेशालय ने बड़ी कार्रवाई…
हाईकोर्ट ने राज्य में शिक्षकों के ट्रांसफर और पोस्टिंग पर रोक लगा दी है. इस…
मध्य प्रदेश के भोपाल में पुलिस ने एक फर्जी पुलिसकर्मी को गिरफ्तार किया है, जो…