नई दिल्ली, आप आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली विधानसभा सदन में शुक्रवार को भाजपा पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि दिल्ली की चुनी हुई सरकार गिराने का भाजपा ने षड्यंत्र किया था, लेकिन इनका षड्यंत्र बुरी तरह फेल हो गया. बाबा साहेब जिंदाबाद! भारतीय संविधान जिंदाबाद! भारतीय जनतंत्र जिंदाबाद! का उद्घोष करते हुए केजरीवाल ने आगे कहा कि अमेरिका में दिल्ली के स्कूलों की तारीफ हुई है.
जो भी बाहरी दिल्ली घूमने आते हैं वो यहाँ के स्कूल एक बार जरूर देखते हैं, दुनिया में दिल्ली सरकार के काम की चर्चा हो रही है. देश में कोई शिक्षा मंत्री है, तो वह मनीष सिसोदिया ही हैं. ऐसे में शिक्षा मंत्री पर शराब घोटाले का झूठा आरोप लगाया गया है, इसके साथ ही केजरीवाल ने दावा किया है कि भाजपा ने अब तक 277 एमएलए खरीदे हैं और करीब 6300 करोड़ रुपए खर्च किए हैं.
इससे पहले उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि मेरे पास एक आदमी मैसेज लेकर आया कि ये बहुत खतरनाक लोग हैं. ये आपको झौठे सीबीआई-ईडी रेड में फंसा कर जिंदगी भर सड़ाएंगे. इन्होने मुझे ऑफर दिया कि साथी एमएलए तोड़कर बीजेपी में आओ, आपको सीएम बना देंगे. मैंने कहा कि मुझे खुद को तोड़ना पड़ेगा, मैं खुद टूटने को तैयार नहीं हूं, तो साथियों को क्या तोडूंगा.
इससे पहले मंगलवार को गुजरात के भावनगर में चुनावी सभा को सम्बोधित करते हुए केजरीवाल ने कहा था- ‘हमने सुना था कि सीबीाई मनीष सिसोदिया को अगले 10 दिनों के अंदर गिरफ्तार करेगी, लेकिन अब मुझे महसूस हो रहा है कि वो लोग उन्हें 2-3 दिनों में गिरफ्तार कर लेंगे.’
पाकिस्तान इंटरनेट स्पीड के मामले में 111 देशों में 100वें और ब्रॉडबैंड स्पीड में 158…
38वें राष्ट्रीय खेलों का आयोजन उत्तराखंड में होना है, इसलिए इन्हें 'उत्तराखंड 2025' नाम से…
सोमवार को संभल के शिव मंदिर में दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। श्रद्धालुओं…
मौसम विभाग ने सोमवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 3 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान…
तूफान की हवाओं ने अस्थायी आश्रयों, सरकारी भवनों और एक अस्पताल को नुकसान पहुंचाया. चिडो…
30 की उम्र के बाद हमारी त्वचा में प्राकृतिक बदलाव आना शुरू हो जाता है।…