Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • भाजपा ने अब तक खरीदे 277 MLA, 6300 करोड़ का घोटाला: केजरीवाल ने किया दावा

भाजपा ने अब तक खरीदे 277 MLA, 6300 करोड़ का घोटाला: केजरीवाल ने किया दावा

नई दिल्ली, आप आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली विधानसभा सदन में शुक्रवार को भाजपा पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि दिल्ली की चुनी हुई सरकार गिराने का भाजपा ने षड्यंत्र किया था, लेकिन इनका षड्यंत्र बुरी तरह फेल हो गया. बाबा साहेब जिंदाबाद! भारतीय संविधान जिंदाबाद! […]

Advertisement
Arvind Kejriwal
  • August 26, 2022 5:10 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली, आप आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली विधानसभा सदन में शुक्रवार को भाजपा पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि दिल्ली की चुनी हुई सरकार गिराने का भाजपा ने षड्यंत्र किया था, लेकिन इनका षड्यंत्र बुरी तरह फेल हो गया. बाबा साहेब जिंदाबाद! भारतीय संविधान जिंदाबाद! भारतीय जनतंत्र जिंदाबाद! का उद्घोष करते हुए केजरीवाल ने आगे कहा कि अमेरिका में दिल्ली के स्कूलों की तारीफ हुई है.

जो भी बाहरी दिल्ली घूमने आते हैं वो यहाँ के स्कूल एक बार जरूर देखते हैं, दुनिया में दिल्ली सरकार के काम की चर्चा हो रही है. देश में कोई शिक्षा मंत्री है, तो वह मनीष सिसोदिया ही हैं. ऐसे में शिक्षा मंत्री पर शराब घोटाले का झूठा आरोप लगाया गया है, इसके साथ ही केजरीवाल ने दावा किया है कि भाजपा ने अब तक 277 एमएलए खरीदे हैं और करीब 6300 करोड़ रुपए खर्च किए हैं.

मुझे ऑफर दिया गया- सिसोदिया

इससे पहले उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि मेरे पास एक आदमी मैसेज लेकर आया कि ये बहुत खतरनाक लोग हैं. ये आपको झौठे सीबीआई-ईडी रेड में फंसा कर जिंदगी भर सड़ाएंगे. इन्होने मुझे ऑफर दिया कि साथी एमएलए तोड़कर बीजेपी में आओ, आपको सीएम बना देंगे. मैंने कहा कि मुझे खुद को तोड़ना पड़ेगा, मैं खुद टूटने को तैयार नहीं हूं, तो साथियों को क्या तोडूंगा.

सिसोदिया को 2-3 दिन में गिरफ्तार कर लेंगे-केजरीवाल

इससे पहले मंगलवार को गुजरात के भावनगर में चुनावी सभा को सम्बोधित करते हुए केजरीवाल ने कहा था- ‘हमने सुना था कि सीबीाई मनीष सिसोदिया को अगले 10 दिनों के अंदर गिरफ्तार करेगी, लेकिन अब मुझे महसूस हो रहा है कि वो लोग उन्हें 2-3 दिनों में गिरफ्तार कर लेंगे.’

 

Ghulam Nabi Azad Resigns: गुलाम नबी आजाद ने सोनिया गांधी को भेजा पांच पन्नों का इस्तीफा, राहुल ने कांग्रेस को डुबोया

Advertisement