नई दिल्ली, बुधवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कांफ्रेंस की, इस दौरान उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की गिरफ्तारी को निराधार बताते हुए उन्हें सच्चा देशभक्त घोषित किया है. केजरीवाल ने कहा कि जैन को उनकी ईमानदारी के लिए पद्म विभूषण दिया जाना चाहिए. सीएम ने कहा कि जैन को झूठे मामले […]
नई दिल्ली, बुधवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कांफ्रेंस की, इस दौरान उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की गिरफ्तारी को निराधार बताते हुए उन्हें सच्चा देशभक्त घोषित किया है. केजरीवाल ने कहा कि जैन को उनकी ईमानदारी के लिए पद्म विभूषण दिया जाना चाहिए. सीएम ने कहा कि जैन को झूठे मामले में फंसाया जा रहा है.
केजरीवाल ने आगे प्रेस कांफ्रेंस के दौरान जैन की गिरफ्तारी पर कहा कि सत्येंद्र जैन को मोहल्ला क्लिनिक मॉडल के सूत्रधार के तौर पर पद्म विभूषण से सम्मानित किया जाना चाहिए. मोहल्ला क्लिनिक में लोगों का मुफ्त इलाज किया जाता है, जैन को तो पद्म विभूषण दिया जाना चाहिए. सीएम केजरीवाल ने कहा कि सत्येंद्र जैन को झूठे केस में फंसाया जा रहा है. केजरीवाल ने आगे दावा किया कि प्रवर्तन निदेशालय की जांच में जैन साफ़ निकलकर आएंगे. मुख्यमंत्री ने कहा कि देश को सत्येंद्र जैन के ऊपर गर्व होना चाहिए क्योंकि उन्होंने मोहल्ला क्लिनिक का कॉन्सेप्ट दिया, जिसे देखने संयुक्त राष्ट्र के पूर्व महासचिव समेत दुनियाभर के कई लोग आए हैं.
केजरीवाल ने कहा कि केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने जैन को क्लीन चिट दी थी और अब ईडी की जाँच में भी मंत्री पाक साफ निकलेंगे. बता दें कि सत्येंद्र जैन अरविंद केजरीवाल सरकार में स्वास्थ्य, बिजली और गृह समेत अनेक मंत्रालय संभाल रहे हैं. ईडी ने सोमवार को आम आदमी पार्टी नेता सत्येंद्र जैन को धनशोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) की आपराधिक धाराओं के तहत गिरफ्तार किया था.
दिल्ली में एक बार फिर से केजरीवाल सरकार और उपराज्यपाल के बीच टकराव की स्थिति बन गई है. आम आदमी पार्टी का आरोप है कि नए उपराज्यपाल दिल्ली की संवैधानिक व्यवस्था के हिसाब से काम नहीं कर रहे हैं, दरअसल, सोमवार को एलजी ने जल बोर्ड के अधिकारियों के साथ बैठक बुलाई और उन्हें कुछ आदेश भी दिए थे. इसपर आप विधायक आतिशी मार्लेना ने कहा कि मैं एलजी को बताना चाहती हूँ क्योंकि वो नये आये हैं और शायद उन्हें संवैधानिक जानकरी ना हो कि दिल्ली में एक अलग संवैधानिक व्यवस्था चलती है.
KK की मौत पर बड़ा खुलासा: 2500 की क्षमता वाले हॉल में जुटे 5000 लोग, भीड़ हटाने के लिए छोड़ी गई गैस