नई दिल्लीः वित्त मंत्री अरुण जेटली की ओर से मानगहानि केस का सामना कर रहे दिल्ली की सीएम अरविंद केजरीवाल के साथ उनके साथी आशुतोष, संजय सिंह और राघव चड्ढा ने भी माफी मांग ली है. अरुण जेटली ने खुद पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाए जाने के चलते केजरीवाल, संजय सिंह, आशुतोष और राघव चड्ढा के खिलाफ मानहानि का केस दाखिल किया था.
बता दें कि इससे पहले भी केजरीवाल ने जेटली से माफी मांगी थी लेकिन उन्होंने यह कहते हुए इंकार कर दिया था कि संजय और आशुतोष भी माफी मांगें. जिसके बाद अब चारो ने अरुण जेटली से माफी मांगी है. इससे पहले भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से भी केजरीवाल माफी मांग चुके हैं. वहीं पंजाब के पूर्व मंत्री बीएस मजीठिया से माफी मांगने के चलते आम आदमी पार्टी में खूब घमासान मचा था. उनके इस फैसले के विरोध में ‘आप’ के पंजाब अध्यक्ष भगवंत मान ने इस्तीफा भी दे दिया था.
आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कई सभाओं के दौरान मजीठिया पर ड्रग्स तस्करी के रैकेट से जुड़े होने के आरोप लगाए थे, जिस पर उन्होंने मानहानि का केस दाखिल किया था. माफी मांगने पर आप का कहना था कि हम मुकदमेबाजी में समय गंवाने के बजाय लोगों के हित में काम करना चाहते हैं.
यह भी पढ़ें- दिल्ली सीलिंग: सुप्रीम कोर्ट ने धरना प्रदर्शन को लेकर जाहिर की चिंता, सुनवाई टालने से किया इनकार
टीम इंडिया चैंपियंस ट्राफी के लिए पाकिस्तान का दौरा करने के लिए राजी नही है.…
बिहार के मुजफ्फरपुर के सदर अस्पताल से एक बड़ी घटना सामने आई है.बच्ची पेट दर्द…
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में लगातार प्रदूषण और ठंड बढ़ती जा रही है. मंगलवार रात को…
छंटनी को लेकर वाशिंगटन में 2200 कर्मचारियों को नोटिस भी जारी किया गया है। साउथ…
महाराष्ट्र में जहां सभी 288 सीटों के लिए मतदान हो रहा है. वहीं, झारखंड में…
सरफराज खान ने इसी साल टेस्ट के जरिए भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू…