Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • अरविंद केजरीवाल, आशुतोष, संजय सिंह और राघव चड्ढा ने अरुण जेटली से मांगी माफी

अरविंद केजरीवाल, आशुतोष, संजय सिंह और राघव चड्ढा ने अरुण जेटली से मांगी माफी

पंजाब के पूर्व मंत्री बीएस मजीठिया, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के बाद अब दिल्ली के सीएम और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने वित्त मंत्री अरुण जेटली से माफी मांगी है. उनके साथ ही उनके साथी आशुतोष संजय सिंह और राघव चड्ढा ने पत्र लिखकर अरुण जेटली से माफी मांगी है.

Advertisement
Kejriwal apologies to Arun Jaitley
  • April 2, 2018 1:47 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्लीः वित्त मंत्री अरुण जेटली की ओर से मानगहानि केस का सामना कर रहे दिल्ली की सीएम अरविंद केजरीवाल के साथ उनके साथी आशुतोष, संजय सिंह और राघव चड्ढा ने भी माफी मांग ली है. अरुण जेटली ने खुद पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाए जाने के चलते केजरीवाल, संजय सिंह, आशुतोष और राघव चड्ढा के खिलाफ मानहानि का केस दाखिल किया था.

बता दें कि इससे पहले भी केजरीवाल ने जेटली से माफी मांगी थी लेकिन उन्होंने यह कहते हुए इंकार कर दिया था कि संजय और आशुतोष भी माफी मांगें. जिसके बाद अब चारो ने अरुण जेटली से माफी मांगी है. इससे पहले भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से भी केजरीवाल माफी मांग चुके हैं. वहीं पंजाब के पूर्व मंत्री बीएस मजीठिया से माफी मांगने के चलते आम आदमी पार्टी में खूब घमासान मचा था. उनके इस फैसले के विरोध में ‘आप’ के पंजाब अध्यक्ष भगवंत मान ने इस्तीफा भी दे दिया था.

आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कई सभाओं के दौरान मजीठिया पर ड्रग्स तस्करी के रैकेट से जुड़े होने के आरोप लगाए थे, जिस पर उन्होंने मानहानि का केस दाखिल किया था. माफी मांगने पर आप का कहना था कि हम मुकदमेबाजी में समय गंवाने के बजाय लोगों के हित में काम करना चाहते हैं.

यह भी पढ़ें- दिल्ली सीलिंग: सुप्रीम कोर्ट ने धरना प्रदर्शन को लेकर जाहिर की चिंता, सुनवाई टालने से किया इनकार

सीबीएसई पेपर लीक: अरविंद केजरीवाल बोले- उन बेकसूर छात्रों के लिए दुखी, जिन्हें दोबारा देनी होगी परीक्षा

 

Tags

Advertisement