Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • बाढ़ से जूझ रहे केरल को अरविंद केजरीवाल सहित आम आदमी पार्टी के सांसद, विधायक और मंत्री दान करेंगे एक महीने की सैलरी

बाढ़ से जूझ रहे केरल को अरविंद केजरीवाल सहित आम आदमी पार्टी के सांसद, विधायक और मंत्री दान करेंगे एक महीने की सैलरी

बाढ़ से जूझ रहे केरल के लिए आम आदमी पार्टी के सांसद, विधायक और मंत्री अपनी एक महीने की सैलरी दान करेंगे. आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर यह घोषणा की है. इसके अलावा दिल्ली सरकार केरल को 10 करोड़ रुपये की आर्थिक मदद करेगी.

Advertisement
AAP MLAs MPs and ministers donating one month salary for Kerala
  • August 18, 2018 4:19 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. केरल में बाढ़ से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित है. यहां मरने वालों की संख्या 324 पहुंच गई है. केरल बाढ़ को देखते हुए बॉलीवुड सहित अन्य हस्तियों ने मदद का आश्वासन दिया है. इस बीच आम आदमी पार्टी ने भी राज्य की मदद का ऐलान किया है. आम आदमी पार्टी के सभी सांसद और विधायक एक महीने की सैलरी बाढ़ पीड़ितों के लिए दान करेंगे. इसकी जानकारी खुद पार्टी के संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर दी है.

इससे पहले शुक्रवार को अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली सरकार की तरफ से केरल को 10 करोड़ रुपये की सहायता का ऐलान किया था. उन्होंने ट्वविटर पर लिखा था, ‘मैंने केरल के मुख्यमंत्री से बातचीत की. दिल्ली सरकार 10 करोड़ रुपये का योगदान कर रही है. मैं सभी से केरल के अपने भाइयों और बहनों के लिए उदारतापूर्वक दान करने की अपील करता हूं.’

बता दें कि केरल के लिए पंजाब सरकार ने भी 10 करोड़ रुपये की सहायता की घोषणा की थी. पंजाब ने कहा था कि खाने योग्य 30 टन खाद्य सामग्री केरल भेजी जाएगी. केरल में जनजीवन बुरी तरह प्रभावित है. राज्य में लाखों लोग बेघर हो चुके हैं. मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. ऐसे में केरल की मदद के लिए कई राज्यों ने हाथ बढ़ाया है. इसके अलावा केंद्र सरकार भी राज्य की मदद करेगी.

भारतीय रेलवे भी केरल के नागरिकों की मदद के लिए आगे आ गया है. रेलवे ने शनिवार को विशेष ट्रनों के जरिए 7 लाख लीटर पीने का पानी केरल के लिए रवाना किया है. पीएम मोदी ने भी राज्‍य बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा कर 500 करोड़ रुपये की अतिरिक्‍त मदद का ऐलान किया है. संकट की इस घड़ी में हर कोई केरल के साथ खड़ा नजर आ रहा है.

केरल में जलप्रलय देख फूट-फूटकर रोए विधायक, बोले- प्लीज मदद भेजिए वरना हजारों मारे जाएंगे

केरल बाढ़: पालतू जानवरों को बचाने के लिए एक ही परिवार के 9 लोगों ने गंवाई जान

Tags

Advertisement