नई दिल्लीः दिल्ली सरकार का बजट सत्र शुरू होने वाला है लेकिन मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और दिल्ली के मुख्य सचिव अंशु प्रकाश के बीच कोल्ड वॉर जारी है. इसके पीछे की वजह मंगलवार को तब सामने आई जब मीडिया में अंशु प्रकाश द्वारा लिखी एक चिट्ठी सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. दरअसल बजट सत्र को लेकर दिल्ली सरकार को अधिकारियों के साथ बैठक करनी थी. डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की ओर से इसकी पहल की गई. जिसके बाद मुख्य सचिव अंशु प्रकाश ने अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर कहा कि अगर केजरीवाल उन्हें यह भरोसा दिलाते हैं कि बैठक होने पर अधिकारियों के साथ किसी तरह की मारपीट नहीं की जाएगी, तभी वह बैठक में शामिल होंगे.
अंशु प्रकाश ने पत्र में लिखा, ‘अरविंद केजरीवाल यह सुनिश्चित करें कि बैठक होने की स्थिति में उनके साथ न तो मारपीट की जाएगी, न ही गाली-गलौच की जाएगी. अगर सीएम ऐसा वादा करते हैं तभी वह बैठक में शामिल होंगे.’ पत्र में आगे यह भी लिखा है, वह भी चाहते हैं कि बजट सत्र की तारीख तय करने के लिए बैठक होना जरूरी है. वह नहीं चाहते हैं कि इस विवाद की वजह से दिल्ली की जनता को किसी तरह का नुकसान उठाना पड़े.
गौरतलब है कि पिछले मंगलवार की रात चीफ सेक्रेटरी अंशु प्रकाश मीटिंग के लिए केजरीवाल के आवास गए थे. इस दौरान उनके साथ आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक अमानतुल्ला खान और प्रकाश जारवाल ने बदसलूकी और मारपीट की थी. जिस समय यह घटना हुई उस समय सीएम अरविंद केजरीवाल और डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया वहां पर मौजूद थे. आरोप है कि केजरीवाल और सिसोदिया ने अपने विधायकों को रोकने का जरा भी प्रयास नहीं किया. मुख्य सचिव की शिकायत के बाद दिल्ली पुलिस ने आरोपी विधायकों के खिलाफ केस दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया. दूसरी ओर मुख्य सचिव के साथ मारपीट से नाराज अधिकारी संघ अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया से लिखित माफी की मांग पर अड़ा है.
पूजा मिश्रा ने कहा, 'बॉलीवुड के एक परिवार ने न सिर्फ मेरा करियर बल्कि मेरी…
महाभारत की कहानियां सिर्फ अनोखी या रोचक कहानियां नहीं हैं, बल्कि ये कहानियां धर्म, नैतिकता…
विधान को अपनाने की 75वीं वर्षगांठ को दर्शाने वाला एक सिक्का और डाक टिकट भी…
आज, 26 नवम्बर 2024 को उत्पन्ना एकादशी का पर्व मनाया जा रहा है। यह एकादशी…
ज्योतिष के अनुसार, मंगल का यह प्रवेश कुछ राशियों के लिए कठिनाइयों का कारण बन…
देर रात जब विश्वराज सिंह के साथ बड़ी भीड़ सिटी पैलेस के गेट पर पहुंची…