Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • दिल्लीः सीलिंग मामले में CM केजरीवाल के घर के बाहर धरना दे रहे BJP नेताओं ने लगाया मारपीट का आरोप, विजेंद्र गुप्ता ने दी शिकायत

दिल्लीः सीलिंग मामले में CM केजरीवाल के घर के बाहर धरना दे रहे BJP नेताओं ने लगाया मारपीट का आरोप, विजेंद्र गुप्ता ने दी शिकायत

दिल्ली में सीलिंग के मुद्दे पर चर्चा के लिए बीजेपी नेता प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी के नेतृत्व में मंगलवार सुबह मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पहुंचे थे. इस दौरान हंगामा हो गया और बीजेपी विधायक विजेंद्र गुप्ता ने आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि उनके साथ मारपीट की गई है. पुलिस विधायक विजेंद्र गुप्ता और एक अन्य बीजेपी नेता को जांच के लिए अस्पताल लेकर गई है. बताते चलें कि सीलिंग के मुद्दे पर दिल्ली में घमासान मचा हुआ है. दिल्ली के व्यापारी सीलिंग का विरोध करते हुए प्रदर्शन कर रहे हैं.

Advertisement
Delhi Sealing Manoj Tiwari Arvind Kejriwal
  • January 30, 2018 1:57 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्लीः दिल्ली में सीलिंग के मुद्दे पर संग्राम जारी है. मंगलवार को दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष मनोज तिवारी ने पार्टी के बड़े नेताओं और तमाम कार्यकर्ताओं के साथ सीएम अरविंद केजरीवाल के घर के बाहर धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान बीजेपी नेताओं ने आरोप लगाया कि उनके साथ मारपीट की गई. बीजेपी विधायक विजेंद्र गुप्ता ने मारपीट के आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है. पुलिस विजेंद्र गुप्ता और एक अन्य बीजेपी नेता को जांच के लिए अस्पताल लेकर गई है.

बीजेपी नेताओं ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि वह लोग सीलिंग के मुद्दे पर चर्चा के लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर गए थे. इस दौरान अरविंद केजरीवाल उनसे मिलने आए और उनकी सीएम से बहस होने लगी. केजरीवाल ने बीजेपी नेताओं से कहा कि चर्चा बंद कमरे में न होकर मीडिया के सामने हो और उसके बाद जो सहमति बनेगी उसे लेकर उप-राज्यपाल के पास जाएंगे. जिसके बाद वहां हंगामा होने लगा. बीजेपी नेताओं ने खुद के साथ मारपीट करने का आरोप लगाते हुए कहा कि वह लोग चर्चा के लिए आए थे तो फिर मीडिया को क्यों बुलाया गया. फिलहाल पुलिस शिकायत मिलने के बाद मामले में जांच की बात कह रही है.

गौरतलब है कि दिल्ली में सीलिंग के विरोध में व्यापारी सड़कों पर प्रदर्शन कर रहे हैं. सीलिंग के मुद्दे पर आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच जमकर राजनीति हो रही है. दोनों पार्टियां सीलिंग की जिम्मेदारी एक-दूसरे पर डालकर व्यापारियों और आम जनता के गुस्से से बचना चाहती हैं. सोमवार को बीजेपी की ओर से मीडिया को सूचित किया गया था कि 30 जनवरी को प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल सीलिंग के मुद्दे पर चर्चा करने और सीएम केजरीवाल को उनकी जिम्मेदारी का एहसास कराने उनके आवास जाएगा. जिसके बाद अरविंद केजरीवाल ने एलजी अनिल बैजल को पत्र लिखकर कहा कि चूंकि यह मामला आपके अधिकार क्षेत्र में आता है, लिहाजा वह सभी बीजेपी नेताओं, आप विधायकों और पार्षदों के साथ उनसे मिलने आएंगे.

दिल्ली में सीलिंग पर मिलने आए आप विधायकों से एलजी 4.30 घंटा सड़क पर इंतजार कराकर मिले

Tags

Advertisement