Advertisement

दिल्ली में पेट्रोल-डीज़ल पर वैट नहीं घटाने को लेकर भाजपा का हल्लाबोल

नई दिल्ली, दिल्ली में पेट्रोल और डीजल की कीमतों पर मूल्य वर्धित कर यानि वैट कम नहीं करने को लेकर शनिवार को भाजपा ने आम आदमी पार्टी (आप) की सरकार के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन किया. आम आदमी पार्टी के लिए दिल्ली में ईंधन महंगा- भाजपा शनिवार को आम आदमी पार्टी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन […]

Advertisement
दिल्ली में पेट्रोल-डीज़ल पर वैट नहीं घटाने को लेकर भाजपा का हल्लाबोल
  • April 30, 2022 5:45 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

नई दिल्ली, दिल्ली में पेट्रोल और डीजल की कीमतों पर मूल्य वर्धित कर यानि वैट कम नहीं करने को लेकर शनिवार को भाजपा ने आम आदमी पार्टी (आप) की सरकार के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन किया.

आम आदमी पार्टी के लिए दिल्ली में ईंधन महंगा- भाजपा

शनिवार को आम आदमी पार्टी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए भाजपा के नेताओं ने आरोप लगाया कि ‘आप’ सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर वैट में कटौती नहीं की, जिसके चलते दिल्ली में आज ईंधन इतना महंगा हो गया है.
बता दें भाजपा द्वारा ये विरोध प्रदर्शन प्रधानमंत्री के उस बयान के बाद किया गया है, जिसमें उन्होंने विपक्षी पार्टियों द्वारा शासित राज्यों में ईंधन की उच्च कीमतों पर अपनी चिंता जाहिर की थी. पीएम मोदी ने उन राज्यों की सरकारों से राष्ट्र हित में वैट कम करने की अपील की थी ताकि आम जनता को इसका फायदा मिले और ईंधन के दाम कम हो.

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने आम आदमी पार्टी पर किया वार

आम आदमी पार्टी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा कि वैट की ऊंची दरों के कारण दिल्ली में आज ईंधन इतना महंगा है, लेकिन केजरीवाल सरकार जनता के प्रति असंवेदनशील रवैया अपनाये हुए हैं. उन्होंने केजरीवाल सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश आदि जैसे कई-भाजपा शासित राज्यों ने नागरिकों को राहत देने के लिए डीजल और पेट्रोल पर वैट दरों में कटौती की है, लेकिन अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में वैट में कोई कटौती नहीं की है, इन्हें जनता के हित की कोई फिक्र नहीं है. इसीलिए अब तक आम आदमी पार्टी ने पेट्रोल-डीज़ल पर वैट नहीं घटाया है.

 

दिल्ली में 72 साल बाद गर्मी ने ऐसा किया बेहाल, अभी और बढ़ेगा तापमान

IPL2022 के 44वें मुकाबले में भिड़ेंगे मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स

Advertisement