नई दिल्लीः आज CWC की बैठक में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की ताजपोशी की तारीख का ऐलान हो सकता है. राहुल गांधी को कांग्रेस अध्यक्ष बनाए जाने की अटकलें लंबे समय से चली आ रही हैं और पार्टी के कई नेता भी राहुल को पार्टी का अध्यक्ष बनाने की वकालत कर चुके हैं. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक बुलाई है. कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए चुनाव कार्यक्रम को मंजूरी देने हेतु यह बैठक सोनिया गांधी के आवास पर होगी. बैठक में राहुल गांधी को पार्टी का अध्यक्ष बनाने की प्रक्रिया पर मुहर लग सकती है. साथ ही शेड्यूल के नामांकन की तारीख भी तय की जाएगी.सूत्रों के अनुसार नवंबर के आखिरी या दिसंबर के पहले सप्ताह तक राहुल गांधी कांग्रेस उपाध्यक्ष की कुर्सी संभाल लेंगे.
सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस के सेंट्रल इलेक्शन अथॉरिटी ने जो प्रस्ताव रखा है उसके अनुसार नामांकन की अंतिम तारीख 24 नबंवर है. राहुल के अलावा कोई और नामंकन नहीं आने पर इसी दिन मामला साफ हो जाएगा. राहुल गांधी के अलावा किसी और के भी नामांकन आने की स्थिति में नाम वापस लेने की अंतिम तारीख 1 दिसंबर है. अगर कोई और नामांकन करता भी है पर नाम वापस ले लेता है तो राहुल निर्विरोध चुनें जाएंगे.
हाल ही में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव गुलाम नबी आजाद ने कहा था कि राहुल गांधी इसी साल पार्टी के अध्यक्ष पद की कमान संभाल लेंगे. पार्टी के दूसरे नेता भी राहुल गांधी को पार्टी अध्यक्ष बनाने पर सहमति दे चुके हैं, उनका कहना है कि राहुल के नेतृत्व में पार्टी को उपयुक्त दिशा मिलेगी.
यह भी पढ़ें- 19 साल बाद कांग्रेस को मिलेगा नया अध्यक्ष, गुजरात चुनाव से पहले होगा राहुल गांधी का प्रमोशन !
यह भी पढ़ें- इंदिरा गांधी एक असाधारण नेता थीं- सोनिया गांधी
कैल्वरी टेंपल चर्च एशिया के सबसे बड़े चर्चों में से एक है, जिसके सदस्यों की…
पीएम मोदी ने अपने पहले पॉडकास्ट में इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी के साथ अपनी…
इलेक्ट्रॉनिक्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (ECIL) ने मैनेजर के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए…
महाराष्ट्र सरकार की 'माझीलाडकीबहिन योजना' अब विवादों में आ गई है. सरकार इसमें अनियमितता को…
8 साल की बच्ची को आया कार्डिएक अरेस्ट। स्टाफ ने 108 एंबुलेंस को फोन किया,…
योग गुरु बाबा रामदेव ने कवि कुमार विश्वास के बयान पर तीखा पलटवार किया है.…