पटियाला में हिंसा के बाद हिंदू संगठन ने किया कल बंद का ऐलान

पटियाला, पंजाब के पटियाला में खालिस्तान मुर्दाबाद मार्च के दौरान शिवसैनिकों और खालिस्तान समर्थकों के बीच हिंसक झड़प हो गई. आज ही यानी 29 अप्रैल को हुई झड़प की घटना के बाद पटियाला शहर में हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं, हालत को देखते हुए आज शाम 7 बजे से लेकर कल सुबह 6 बजे तक […]

Advertisement
पटियाला में हिंसा के बाद हिंदू संगठन ने किया कल बंद का ऐलान

Aanchal Pandey

  • April 29, 2022 9:53 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

पटियाला, पंजाब के पटियाला में खालिस्तान मुर्दाबाद मार्च के दौरान शिवसैनिकों और खालिस्तान समर्थकों के बीच हिंसक झड़प हो गई. आज ही यानी 29 अप्रैल को हुई झड़प की घटना के बाद पटियाला शहर में हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं, हालत को देखते हुए आज शाम 7 बजे से लेकर कल सुबह 6 बजे तक कर्फ्यू लगा दिया गया है. इस घटना के खिलाफ शिवसेना हिंदुस्तान नाम के एक हिंदू संगठन ने 30 अप्रैल को पटियाला बंद का ऐलान किया है. शिवसेना हिंदुस्तान के राष्ट्रीय अध्यक्ष पवन गुप्ता का कहना है कि खालिस्तान के खिलाफ मार्च में काली देवी के मंदिर का कोई भी लेना-देना नहीं था. खालिस्तान समर्थकों ने मंदिर पर हमला कर मंदिर की बेअदबी की, इसलिए उन्होंने खालिस्तान समर्थकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए कल पटियाला बंद का ऐलान किया है.

भगवंत मान ने लिया एक्शन

इस मामले में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने अफसरों के साथ हाई लेवल मीटिंग की, जिसके बाद हिंसा भड़काने वाले शिवसेना के नेता हरीश सिंगला को गिरफ्तार कर लिया गया है. साथ ही, सीएम भगवंत मान ने कड़े शब्दों में कहा कि पटियाला में हिंसा भड़काने वाले किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा.

ऐसे हैं अभी हालात

इससे पहले पुलिस ने दोपहर करीब 3 बजे स्थिति को नियंत्रित किया. हालांकि, सिख संगठनों के सदस्यों ने शहर के फव्वारा चौक पर धरना दिया है. धरने के दौरान ही युवक सड़क पर बैठकर खाना खा रहे हैं. उधर, पंजाब भाजपा अध्यक्ष अश्विनी शर्मा और लुधियाना के सांसद रवनीत बिट्टू समेत विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं ने घटना की कड़ी निंदा की है.

जानकारी के अनुसार खालिस्तान समर्थकों ने एसएचओ पर तलवार से हमला कर दिया. स्थिति को नियंत्रण में करने के लिए पुलिस ने करीब 15 राउंड हवाई फायरिंग की. आईजी पटियाला रेंज राकेश कुमार अग्रवाल ने डीसी साक्षी साहनी और एसएसपी नानक सिंह के साथ मौके पर पहुँच हालातों का जायजा लिया है.

 

पटियाला जुलूस विवाद: पटियाला में जुलूस निकालने को लेकर आपस में भिड़े दो गुट, SHO समेत कई पुलिसवाले घायल

Advertisement