Punjab News: PM मोदी को मिले स्वर्ण मंदिर के मॉडल की ई-नीलामी पर विवाद, कई राजनीतिक दलों ने की ये मांग

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मिले उपहारों की ई-नीलामी का ऐलान किया गया है। इस ई-नीलामी में श्री हरमंदिर साहिब स्वर्ण मंदिर का मॉडल भी शामिल है। जिसको लेकर अब पंजाब में सियासत गरमा गई है। शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी, कांग्रेस पार्टी और शिरोमणि अकाली दल ने इस मॉडल की नीलामी जल्द से जल्द […]

Advertisement
Punjab News: PM मोदी को मिले स्वर्ण मंदिर के मॉडल की ई-नीलामी पर विवाद, कई राजनीतिक दलों ने की ये मांग

Arpit Shukla

  • October 26, 2023 10:03 am Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मिले उपहारों की ई-नीलामी का ऐलान किया गया है। इस ई-नीलामी में श्री हरमंदिर साहिब स्वर्ण मंदिर का मॉडल भी शामिल है। जिसको लेकर अब पंजाब में सियासत गरमा गई है। शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी, कांग्रेस पार्टी और शिरोमणि अकाली दल ने इस मॉडल की नीलामी जल्द से जल्द रोकने की मांग की है। बता दें कि यह मॉडल शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की ओर से पीएम मोदी को भेंट किया गया था।

श्रद्धा और सम्मान का प्रतीक

शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रमुख हरजिंदर सिंह धामी ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मिले सम्मान और उपहारों की नीलामी में सचखंड श्री हरिमंदर साहब के मॉडल की नीलामी नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि यह कोई सामान्य उपहार नहीं बल्कि सम्मान और श्रद्धा का प्रतीक है। मैं पीएम मोदी से अपील करता हूं कि वह श्री हरमंदिर साहिब का मॉडल अपने आवास पर रखें और इसकी निलामी ना करें।

‘नीलाम करना अपमानजनक’

वहीं इस मामले पर शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि मुझे यह जानकर बहुत दुख हुआ कि सरकार शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति द्वारा प्रधानमंत्री मोदी को दिए गए सचखंड श्री हरमंदिर साहिब के पवित्र मॉडल की नीलामी करवाने जा रही है। उन्होंने कहा कि यह अकाल पुरख और गुरुओं का आदर्श है। यह आशीर्वाद और आशीर्वाद के एक पवित्र प्रतीक के रूप में दिया जाता है और इसको नीलाम करना घोर अपमानजनक होगा और सिख समुदाय की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाएगा। मेरा पीएम मोदी से विनम्र अनुरोध है कि इस नीलामी को तुरंत रोका जाए।

क्या बोली कांग्रेस

वहीं पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वडिंग ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि पीएम मोदी को मिले उपहारों की नीलामी की जा रही है। इसमें श्री हरिमंदिर साहिब जी का मॉडल भी है। उन्होंने कहा कि आपसे अनुरोध है कि इसे सूची से हटा दें क्योंकि यह ऐसी वस्तु नहीं है जिसका कोई सीमित मूल्य हो सकता है। उन्होंने कहा कि इससे सिखों और पंजाबियों की भावनाओं के ठेस पहुंचेगा।

Advertisement