लखनऊ : समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता आज़म ख़ान एक बार फिर बयान देकर फसते नज़र आ रहे हैं, उनके बयान पर मुकदमा भी दर्ज कर लिया गया है। पूरा मामला 29 नवंबर के दिन चुनाव प्रचार का है जहां उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर तनक़ीद करते वक्त महिलाओं के ख़िलाफ़ तीख़ी आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी।
आज़म ख़ान 29 नवंबर को चुनाव प्रचार कर रहे थे जिस दौरान एक जनसभा में उन्होंने यह बात कह दी कि – “आज जो मेरे और हमारे लोगों के साथ हो रहा है, उसका इंतकाम लेने के लिए कोई ज़रुर पैदा होगा। भले ही मैं उस दिन रहूं या न रहूं लेकिन आप तो रहेंगे ही। उन्होंने मौजूदा भाजपा सरकार के ऊपर निशाना साधते हुए ये भी कहा कि जैसा सलूक उनके साथ हो रहा है, अगर वैसा कुछ वे 4 सरकारों में रहते हुए करते तो बच्चा मां के पेट से पैदा होने से पहले यह बात पूछता कि पूछ लो आज़म ख़ान से की बाहर निकलना भी है या नहीं।
पहले से ही आज़म ख़ान अपने बयानों के चलते परेशानियों का सामना कर रहे हैं और भड़काऊ भाषण देने के इल्ज़ाम के तहत अदालत ने उनपर तीन सालों के कारावास की सज़ा सुना दी है, इसी मामले के चलते उनकी मौजूदा विधानसभा सदस्यता भी ख़त्म हो चुकी है जिसकी वजह से रामपुर की विधानसभा सीट खाली हो गई है और वहां पर उपचुनाव करवाए जा रहे हैं।
इस पूरे बयान से आहत होकर एक महिला काफ़ी परेशान हो गई और गंज ताने में जाकर आज़म ख़ान के ख़िलाफ़ शिकायत दर्ज करवा दी। उनका मानना है कि आज़म ख़ान का यह बयान बेहद शर्मनाक है और महिलाओं के सम्मान को ठेस पहुँचाने वाला है, उन्हें ऐसी बातें नहीं करनी चाहिए। उनका मानना है कि आज़म ख़ान ने औरतों के मामले में कई बार आपत्तिजनक बयान दिए हैं।
पुलिस अधिकारी अनुज चौधरी के मुताबिक 29 दिसंबर के इस बयान की वजह से मामला दर्ज कर लिया गया है और एक ऑडियो की जांच भी की जा रही है। पुलिस ने इस मामले में आज़म ख़ान पर धारा 394B, 354A, 353A, 505, 504, 509, 125 में केस दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी है।
Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका
Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव
जम्मू कश्मीर में कांग्रेस की सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस EVM के मुद्दे पर कांग्रेस को आड़े…
नई दिल्ली। श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमार दिसानायके अपने पहले विदेशी दौरे पर इस वक्त…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…