Rahul Gandhi Chowkidar Chor Hai Contempt Case: चौकीदार चोर है वाले बयान पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बिना शर्त सुप्रीम कोर्ट से माफी मांगी है. इस पर पहले भी राहुल गांधी ने दो बार हलफनामे में केवल खेद जताया था लेकिन इस बार कोर्ट से बिना शर्त माफी मांगते हुए मामले को खत्म करने की गुहार लगाई है. सुप्रीम कोर्ट इस मामले पर शुक्रवार को सुनवाई करेगा.
नई दिल्ली. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने राफेल मामले में सुप्रीमकोर्ट में हलफनामा दाखिल कर बिना शर्त माफी मांगी है. कोर्ट से हलफनामा स्वीकार कर अवमानना मामला बंद करने का किया आग्रह किया गया है. सुप्रीम कोर्ट मामले की सुनवाई शुक्रवार को करेगा. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सुप्रीम कोर्ट के सामने अपने चौकीदार चोर के बयान के साथ कोर्ट को शामिल करने के मामले में बिनाशर्त माफी का हलफनामा सौंपा है.
राहुल गांधी ने अपने बयान में कहा था कि सुप्रीम कोर्ट ने माना है चौकीदार चोर है. इस पर शिकायत दर्ज की गई थी. इस पर पहले भी राहुल गांधी ने दो बार हलफनामे में केवल खेद जताया था लेकिन इस बार कोर्ट से बिना शर्त माफी मांगते हुए मामले को खत्म करने की गुहार लगाई है. सुप्रीम कोर्ट इस मामले पर शुक्रवार को सुनवाई करेगा.
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने राफ़ेल मामले मे सुप्रीमकोर्ट मे हलफ़नामा दाखिल कर बिना शर्त माफ़ी माँगी। कोर्ट से हलफनामा स्वीकार कर अवमानना मामला बंद करने का किया आग्रह। शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट मामले की सुनवाई करेगा। @Inkhabar
— Ashish Sinha (@Ashish_sinhaa) May 8, 2019
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के राफेल विवाद को लेकर चौकीदार चोर है वाले बयान पर मंगलवार 30 अप्रैल को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई. सुप्रीम कोर्ट ने मीनाक्षी लेखी के वकील से पूछा कि राहुल ग़ांधी के खिलाफ कोर्ट की अवमानना का मामला कैसे बनता है? इसके बाद मीनाक्षी लेखी की वकील ने राहुल गांधी के बयान को सुप्रीम कोर्ट में पढ़ कर सुनाया. वकील ने कहा, राहुल ने कहा कि मुझे खुशी है कि जो मैं महीनों से कह रहा हूं कि प्रधानमंत्री ने एयरफोर्स का 30 हजार करोड चोरी करके अनिव अंबानी को दिया है, उस बात को सुप्रीम कोर्ट ने मान लिया है.
मीनाक्षी लेखी के वकील ने कहा कि राहुल गांधी ने बिहार की रैली में भी सुप्रीम कोर्ट के फैसले का हवाला देते हुए कहा कि था चौकीदार चोर है. मीनाक्षी लेखी की वकील की तरफ से मीडिया रिपोर्ट और कवरेज के हवाले से कहा गया कि राहुल गांधी ने कहा था कि रफेल डील में जिस पैसे चोरी की बात वो महीनों से कह रहे थे उसे अब कोर्ट ने भी मान लिया है. कोर्ट का धन्यवाद कि अब तो कोर्ट ने भी वो मान लिया जो हम कह रहे थे कि चौकीदार चोर है.